ICICI, कोटक और RBL बैंक कार्ड पर मिलेगा खास डिस्काउंट
अमेज़न (Amazon) की समर सेल (summer sale) शुरू होने वाली है। इस दौरान ICICI बैंक, कोटक और RBL बैंक कार्ड से ख़रीदारी करने पर 10% डिस्काउंट मिलने वाला है जो डायरेक्ट पेमेंट और EMI पर लागू होगा।
सेल के दौरान, स्मार्टफोंस पर 40% तक की छूट मिलने वाली है। आप स्मार्टफोंस को Rs 2,083 प्रति माह की नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। सेल के दौरान बजट मोबाइल फोंस को Rs 6,599 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही आप मोबाइल एक्सेसरीज़ को 69 रूपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।
इतना ही नहीं, लैपटॉप पर Rs 40,000 तक की छूट, हैडफोन और स्पीकर पर 75% की छूट, टैबलेट पर 45% की छूट और स्मार्टवॉच आदि पर 60% तक डिस्काउंट मिलने वाला है।
अगर आप नया TV खरीदना चाह रहे हैं तो बता दें कि सेल के दौरान TV पर 60% तक की छूट, Rs 6,990 के एक्सट्रा डिस्काउंट कूपन आदि का लाभ मिलेगा और नो कॉस्ट EMI पर 35% की छूट पा सकेंगे।
Amazon की समर सेल में किचन और होम एपलायन्स पर 60% का डिस्काउंट मिलने वाला है। अमेज़न ग्राहकों को फ्री प्राइम सब्स्क्रिप्शन भी दे रहा है जो 30 दिन के लिए मान्य होगा। आप 1000 से अधिक एक्सक्लूसिव ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही एंटर्टेंमेंट बेनिफ़िट भी मिलेंगे।