अमेज़न जल्द भारत में अपनी UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सर्विस शुरू करने वाला है जिसके ज़रिए यूज़र्स पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं।
अमेज़न इंडिया ने भारत में अपने ई-कॉम प्लेटफार्म पर UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सर्विस शुरू की है और इसके लिए कम्पनी ने एक्सिस बैंक से साझेदारी की है। यूज़र्स को यह सर्विस अमेज़न एप्प पर दी जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़न भारत में अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस हैंडल को शुरू करने पर काम कर रहा है और कम्पनी ने कुछ यूज़ेस के लिए UPI हैंडल जारी भी कर दिया है।
इसके लिए यूज़र्स को अपने बैंक अकाउंट को अमेज़न UPI से लिंक करना होगा। इसके बाद यूज़र्स इसके ज़रिए पैसे भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं। अभी कम्पनी ने @apl हैंडल जारी किया है और अगर आप अपने बैंक अकाउंट को अमेज़न UPI एप्प से लिंक करते हैं तो mobilenumber@apl जैसा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस प्राप्त होता है जिसे वीपीए भी कहा जाता है।
UPI के ज़रिए पैसे ट्रान्सफर करने पर आपको बैंक अकाउंट नंबर या IFSC कोड बताने की ज़रूरत नहीं होती और आप किसी भी UPI एप्प पर केवल वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के ज़रिए पेमेंट कर सकते हैं।
भारत में इस समय कई कम्पनियां UPI पेमेंट की सुविधा ऑफर कर रही हैं जिसमें PayTM, PhonePe, Amazon Pay, Mobikwik, Freecharge और Google Pay एप्प आदि शामिल हैं। इसके अलावा, यह भी ख़बरें सामने आ रही हैं कि WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए UPI सर्विस लाने वाला है।