Amazon Prime यूजर्स के लिए बड़ा झटका! अब फिल्में और वेब सीरीज देखना पड़ेगा महंगा, इस तारीख से होगा बड़ा बदलाव

Updated on 29-Dec-2023
HIGHLIGHTS

29 जानवर से प्राइम वीडियो मूवीज और टीवी शोज़ में सीमित एडवर्टाइज़मेंट्स शामिल होंगे।

अमेज़न का कहना है कि प्राइम वीडियो में टेलीविज़न और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की तुलना में कम एड्स होंगे।

सब्स्क्राइबर्स को इसके लिए कुछ भी नहीं करना होगा और प्राइम मेम्बरशिप की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं होने वाला है।

Amazon ने घोषणा की है कि 29 जनवरी से US, UK, जर्मनी और कनाडा में Amazon Prime Video पर “सीमित एडवर्टाइज़मेंट्स” शामिल किए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि इससे “आकर्षक कॉन्टेन्ट” में निवेश करना जारी रहेगा जो समय के साथ और भी बढ़ेगा। 

29 जनवरी से Amazon Prime पर होगा बदलाव

सब्स्क्राइबर्स को इस डेवलपमेंट की जानकारी एक पत्र के जरिए दी गई थी जिसमें कहा गया था, “आज हम आपको आपके प्राइम वीडियो अनुभव में आगे होने वाले बदलाव के बारे में लिख रहे हैं। 29 जानवर से प्राइम वीडियो मूवीज और टीवी शोज़ में सीमित एडवर्टाइज़मेंट्स शामिल होंगे। इससे हम आकर्षक कॉन्टेन्ट में निवेश करना जारी रखेंगे और उस निवेश को लंबे समय के साथ और बढ़ाएंगे।”

यह भी पढ़ें; Airtel पर भारी पड़ा Jio, कम पैसों में दे रहा ज्यादा डेटा, SMS-कॉलिंग भी फ्री

अमेज़न का कहना है कि प्राइम वीडियो में टेलीविज़न और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की तुलना में कम एड्स होंगे। 

कंपनी पेश कर रही नया एड-फ्री सब्स्क्रिप्शन

सब्स्क्राइबर्स को इसके लिए कुछ भी नहीं करना होगा और प्राइम मेम्बरशिप की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं होने वाला है। अमेज़न एक नया एड-फ्री सब्स्क्रिप्शन लेवल पेश कर रहा है जो US में अतिरिक्त $2.99 प्रतिमाह के लिए उपलब्ध होगा। प्राइम वीडियो सब्स्क्राइबर्स इस मंथली एड-फ्री ऑप्शन के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं लेकिन 29 जनवरी तक इसका बिल नहीं दिया जाएगा। 

खरीदे गए कॉन्टेन्ट पर कोई एड नहीं दिखाया जाएगा। इसके अलावा, Puerto Rico, US Virgin Islands, Guam, Mariana Islands और American Samoa में रहने वाले लोगों पर फिल्हाल इस बदलाव से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें; पुराने घिसे-पिटे फोन से हो गए हैं बोर? तो बस थोड़ा इंतज़ार और, अगले महीने आ रहे टॉप ब्रांड्स के ये महाबली Smartphones

अमेज़न 2024 के आखिर में फ्रांस, इटली, स्पेन, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया तक एडवर्टाइज़मेंट्स को बढ़ाने की योजना बना रहा है। इस बात को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है कि भारत में प्राइम वीडियो पर कब से दिखाए जाएंगे।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :