भारत में भी Amazon Prime Video यूजर्स को मिलेगा शफल बटन
Amazon से पहले नेटफ्लिक्स भी कर चुका है शफल बटन की टेस्टिंग
Amazon Prime Video ने यूजर्स के लिए शफल बटन को जोड़ा है जो रैंडम ऑर्डर में एपिसोड प्ले करने की सुविधा देगा। ये सुविधा अभी इतनी कारगर साबित नहीं हुई है लेकिन उन यूजर्स को यह बेहद पसंद आएगी जिन्हें यह तय करने में मुश्किल होती है कि उन्हें अपने फेवरेट शो का कौन-सा एपिसोड देखना है। भारत में भी एंडरोइड यूजर को अमेज़न प्राइम विडियो के लिए शफल बटन मिल रहा है। अभी अमेज़न iOS यूजर्स को यह फीचर नहीं मिला है। अमेज़न के फायर टेबलेट को भी यह फीचर दिया जा रहा है।
अमेज़न प्राइम विडियो के किसी भी शो के प्ले बट्टों के नीचे वॉचलिस्ट और शेयर बटन के बीच आपको शफल एपिसोड का विकल्प आसानी से मिल जाएगा। शफल बटन के उपयोग से प्लेटफॉर्म सिरीज़ के रैंडम एपिसोड को प्ले कर देगा। आपको मूवी देखते समय शफल बटन का विकल्प नहीं मिलेगा।
इससे पहले नेटफ्लिक्स ने भी इस तरह की टेस्टिंग की थी जो खासतौर से स्मार्ट TV ऐप के लिए थी। नेटफ्लिक्स चौथी तिमाही तक अपने सभी उपभोक्ताओं को यह शफल सुविधा प्रदान करेगी।
हाल ही में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी (OTT ) प्लेटफ़ॉ को कंटैंट रेग्युलेशन को लेकर नए नियमों के लिए केंद्र सरकार की ओर से गर्मागर्मी का सामना करना पड़ा है।
सुप्रीम कोर्ट ने OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कंटैंट रेग्युलेशन के लिए सरकार के नए नियमों पर असंतोष जताते हुए कहा कि नियमों में दिशा-निर्देशों की कमी है। टू जज कि एक बेंच ने यह भी कहा कि दिशानिर्देशों का पालन न करने पर IT एक्ट के तहत बनाए गए नए नियमों में किसी भी फाइन का प्रावधान नहीं है।