ऐसा सामने आ रहा है कि Amazon की ओर से ऐसी घोषणा की गई है कि वह अपने Amazon Prime Membership के कॉस्ट को 50 पर्सेन्ट बढ़ाने वाला है। इस कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद आपको अमेजन प्राइम विडिओ का सालाना सब्स्क्रिप्शन 999 रुपये के स्थान पर 1,499 रुपये में मिलने वाला है। हालांकि वेबसाईट के माध्यम से यह भी सामने या रहा है कि मासिक और क्वाटर्ली प्लांस की कीमत में भी इजाफा किया जाने वाला है। अमेजन के इस कदम से कई यूजर्स बेहद नाखुश हो सकते है। अभी तक की अगर बात की जाए तो मात्र अमेजन प्राइम सब्स्क्रिप्शन भी आपको मात्र 999 रुपये सालाना में बेहद शानदार स्ट्रीमिंग प्रदान कर रहा था, इस कीमत में न तो Netflix, Apple और न ही Flipkart आपको ऐसी कोई सेवा मुहैया करा रहे थे। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
अगर वेबसाईट पर देखा जाए तो इस नए अपडेट में सामने या रहा है कि क्वाटर्ली सब्स्क्रिप्शन को अब 329 रुपये के स्थान पर 459 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा अगर मासिक सब्स्क्रिप्शन की बात की जाए तो यह आपको 129 रुपये के स्थान पर 179 रुपये में मिलने वाली है। हालांकि जिन लोगों ने भी इस प्लान को पहले वाली कीमत में लिया हुआ है, वह सभी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन अगर आप नए हैं और इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नई कीमत अदा करनी पड़ सकती है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
इसके अलावा वर्तमान यूजर्स को भी एक बार प्राइस को अपडेट होने के बाद नई कीमत से अपने सब्स्क्रिप्शन को एक बार फिर से रीन्यू करना होगा। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि नई कीमत कब से लागू हो जाने वाली हैं लेकिन कंपनी ऐसा जल्द ही कर सकती है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का ये धाकड़ प्लान Jio-Airtel के इन प्लांस को देता है कड़ी टक्कर, जानें प्लान की कीमत
इसके अलावा आपको बात देते है कि अमेजन इंडिया की ओर से ऐसा भी सामने आया है कि वर्तमान यूजर्स पुरानी कीमत पर नही अपनी मेम्बरशिप जारी रख सकते हैं। हालांकि कीमत के बदल जाने के बाद आपको भी लिए इस नई कीमत से अपने प्लान को बदलना होगा। हालांकि कंपनी ने ऐसा भी कहा है कि वह अपने आप यानि ऑटोमैटिक तौर पर आपके कार्ड से कोई चार्ज नहीं लेने वाली है। इसके अलावा अमेजन की ओर से ये जो कीमत बढ़ाई जा रही है इसके कारण पर भी कोई प्रकाश नहीं डाला है। लेकिन ऐसा हो सकता है कि प्राइम मेम्बरशिप का क्रेज देश में बढ़ रहा है, इसलिए कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर रही हो। यह भी पढ़ें: चुपके से देखना चाह रहे हैं WhatsApp स्टेटस तो बस करें ये काम, किसी को नहीं चलेगा पता