Amazon का झटका! जनवरी से बदल जाएंगे Prime Video के नियम, बस इतने डिवाइस में हो पाएगा लॉगिन
Amazon Prime सब्सक्रिप्शन में बदलाव करने की तैयारी
20 जनवरी से बदलने वाला है Amazon Prime सब्सक्रिप्शन
कंपनी करेगी प्राइम वीडियो के लिए डिवाइस लिमिट
Amazon नए साल से यूजर्स को झटका देने की तैयारी में है. Amazon Prime सब्सक्रिप्शन में बदलाव करने की तैयारी में है. इसका सीधा असर भारतीय यूजर्स पर पड़ने वाला है. भारत में Amazon Prime मेम्बरशिप इस्तेमाल की शर्तों को अपडेट कर रहा है. इससे कंटेंट स्ट्रीम करने वाले TV की संख्या लिमिट हो रही है.
इसको लेकर ToI ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने बताया है कि जनवरी 2025 से Prime मेंबर्स ज्यादा से ज्यादा दो TV सहित पांच डिवाइस ही पर Prime Video का इस्तेमाल कर पाएंगे. जो यूजर्स दो से ज्यादा TV पर Prime Video देखते हैं उन्हें अब तीसरे TV पर देखना जारी रखने के लिए एक अलग सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.
Amazon के एक हेल्प पेज के अनुसार, यह बदलाव 20 जनवरी से लागू होगा. फिलहाल Prime मेंबर्स किसी भी तरह के डिवाइस पर बिना किसी रेस्ट्रिक्शन के पांच डिवाइसेज तक स्ट्रीम कर सकते हैं. यूजर्स Prime Video सेटिंग्स पेज पर अपने रजिस्टर्ड डिवाइस को मैनेज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी के हेल्प पेज के अनुसार, कंपनी ने बताया है कि Prime मेंबर बनने और हमें आपका मनोरंजन करने का मौका देने के लिए धन्यवाद. आपकी Prime मेम्बरशिप के हिस्से के रूप में आप और आपके घर के लोग पांच डिवाइस पर Prime Video का आनंद लेने के हकदार हैं. जनवरी 2025 से हम आपके पांच डिवाइस के हक के हिस्से के रूप में ज्यादा से ज्यादा दो TV को शामिल करने के लिए इंडिया में अपनी इस्तेमाल की शर्तों को अपडेट कर रहे हैं.
कंपनी ने आगे कहा है कि आप अपने सेटिंग्स पेज पर अपने डिवाइसेज को मैनेज कर सकते हैं या अधिक डिवाइसेज पर Prime Video देखने के लिए दूसरी Prime मेम्बरशिप खरीद सकते हैं. कंपनी ने बताया कि उन्हें उम्मीद है साल 2024 यूजर्स के लिए ब्लॉकबस्टर रहा होगा. इस दौरान कंपनी ने मिर्ज़ापुर, पंचायत, सिटाडेल: हनी बनी, स्त्री 2, कल्कि 2898 AD जैसी मूवी-सीरीज को पेश किया. कंपनी 2025 में भी दर्शकों के मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की कीमत
Amazon Prime 299 रुपये की मासिक कीमत पर, 599 रुपये में तिमाही और 1499 रुपये में सालाना मेंबरशिप ऑफर करता है. दूसरे सब्सक्रिप्शन ऑप्शन्स में 799 रुपये में एनुअल Prime Lite दिया जाता है. ऐसे में जो यूजर्स मल्टी डिवाइस पर Amazon Prime वीडियो देखते थे उनको डिवाइस पर लिमिट करने की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile