भारत में अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए 23 और 24 जुलाई को होगा प्राइम डे सेल 2022 का आयोजन, देखें एक एक डिटेल्स

भारत में अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए 23 और 24 जुलाई को होगा प्राइम डे सेल 2022 का आयोजन, देखें एक एक डिटेल्स
HIGHLIGHTS

आकर्षक ऑफर्स: अमेजन लॉन्चंपैड, अमेजन कारीगर, अमेजन सहेली और लोकल शॉप ऑन अमेजन पर भारतीय स्टार्टअप्स‍ के सैकड़ों युवा ब्रांड्स के आकर्षक ऑफर और डील्स के साथ खरीदारी का उठाएं आनंद

बेजोड़ डील्स‍: टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन, फैशन और ब्यूउटी, रोजमर्रा की जरूरी चीजों आदि पर हजारों डील्स

स्मा्र्ट टेक की पावर: इस प्राइम डे पर अमेजन ईको, फायर टीवी और किंडल डिवाइस पर साल की बेहतरीन डील पाएं। नवीनतम स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट डिस्प्ले और फायर टीवी उत्पादों पर 55% तक की छूट के साथ अपने घर को बनाएं स्मार्ट

भारत में प्राइम मेंबर्स को खुशियां मनाने का बहाना देने के लिए, अमेजन एक बार फ‍िर से अपना वार्षिक प्राइम डे लेकर आ रहा है। दो दिनों तक आकर्षक डील्‍स, बचत, ब्‍लॉकबस्‍टर मनोरंजन, नए लॉन्‍च, और बहुत कुछ की शुरुआत होगी 23 जुलाई, 2022को रात 12 बजे से, जिसका समापन होगा 24 जुलाई, 2022 को। यह समय है आराम से बैठने, रिलेक्‍स करने और सभी ब्‍लॉकबस्‍टर मनोरंजन और अपनी मनचाही चीजों को खरीदने का आनंद लेने का, क्‍योंकि अमेजन अपने प्राइम मेंबर्स को सभी श्रेणियों में बेस्‍ट डील्‍स और बचत की पेशकश करेगा। स्‍मार्टफोन, कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, टीवी, एप्‍लायंसेस, फैशन एंड ब्‍यूटी, किराना, अमेजन डिवाइसेस, होम एंड किचन, फर्नीचर से लेकर रोजमर्रा की जरूरी चीजें आदि तक प्राइम मेंबर्स नए लॉन्‍च, पहले कभी न सुनी गई डील्‍स, और बेहतरीन मनोरंजन बेनफिट्स का आनंद उठा सकते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए, अक्षय साही, डायरेक्‍टर प्राइम एंड फुलफिलमेंट एक्सपीरियंस, अमेजन इंडिया ने कहा, "भारत में हमारा छठा प्राइम डे हमारे सभी प्राइम मेंबर्स के लिए बेजोड़ खरीदारी और मनोरंजन अनुभव के साथ बड़ा, बेहतर और भरपूर है। हमें अभी तक अपने मौजूदा प्राइम मेंबर्स से मिली शानदार प्रतिक्रिया और मजबूत समर्थन के लिए हम उनके आभारी हैं, और मुझे पूरा भरोसा है कि इस प्राइम डे के दौरान भी रोमांचक डील्‍स, नए लॉन्‍च, और ब्‍लॉकबस्‍टर मनोरंजन के साथ अपने लिए खुशियां प्राप्‍त करेंगे। अपने ग्राहकों के लिए वैल्‍यू और सुविधा को बढ़ाने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं और हम इसे प्राइम परिवार में नए ग्राहकों की सेवा और स्‍वागत करने के अवसर के रूप में भी देखते हैं।”

इस प्राइम डे पर, अमेजन छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMB) का समर्थन करना जारी रखेगा और लाखों विक्रेताओं, निर्माताओं, स्टार्ट-अप्‍स और ब्रांड्स, महिला उद्यमियों, कारीगरों, बुनकरों और स्थानीय दुकानों द्वारा पेश किए गए उत्पादों के लिए ग्राहकों की मांग उत्पन्न करने में मदद करेगा। प्राइम डे के दौरान, प्राइम मेंबर्स फैशन एंड ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, और होम डेकोर जैसी सभी कैटेगरी में अनूठे प्रोडक्ट्स पर विभिन्‍न प्रोग्राम्स जैसे लोकल शॉप ऑन अमेजन, लॉन्चपैड, सहेली और कारीगर पर विक्रेताओं से डील्‍स हासिल करने का अवसर प्राप्‍त करेंगे. प्राइम डे शुरू होने से पहले, 7 जुलाई की मध्‍यरात्रि 12:00 बजे से 22 जुलाई को रात  23:59 बजे तक, मेंबर्स एसएमबी द्वारा पेश किए गए लाखों अनूठे उत्पादों से खरीदारी कर सकते हैं और अविश्वसनीय ऑफर जैसे 100* रुपए तक का 10% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं, जिसे प्राइम डे पर की जाने वाली खरीदारी आदि पर रिडीम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: साउथ की इन फिल्मों ने विदेश में भी किया कमाल का बिजनेस, बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ दिया है पीछे

प्राइम डे 2021 में Amazon.in पर लघु मध्यम व्यवसायों (SMBs) की अब तक की सबसे बड़ी संख्या में बिक्री दर्ज की गई थी, क्योंकि प्राइम मेंबर्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। कारीगरों, बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्टार्ट-अप और ब्रांडस सहित टियर 2-3-4 शहरों जैसे बरनाला (पंजाब), चम्‍फई (मिजोरम),विरुद्धनगर (तमिलनाडु), गुंटूर (आंध्र प्रदेश), वलसाड (गुजरात) और शाजापुर (मध्‍य प्रदेश) आदि के स्‍थानीय ऑफलाइन पड़ोस के स्‍टोर को मिलाकर 126,000 से अधिक विक्रेताओं से ग्राहकों ने खरीदारी की। 31,230 विक्रेताओं ने अपनी अब तक की सबसे अधिक एक दिन की बिक्री देखी और लगभग 25 प्रतिशत से अधिक विक्रेताओं की बिक्री 1 करोड़ रुपए से अधिक हुई। प्राइम डे '21 ने प्राइम वीडियो के लिए सबसे अधिक दर्शकों की संख्या और प्राइम म्यूजिक के लिए सबसे अधिक श्रोताओं की संख्या को भी दर्ज किया। प्राइम मेंबर्स ने प्राइम डे '21 के अनूठे एसएमबी सिलेक्शन, नए लॉन्च, शानदार बचत और विभिन्न प्राइम बेनिफिट्स के साथ जो पेशकश की, उसका खूब आनंद उठाया।

भारत सहित 25 देशों में 20 करोड़ से ज्‍यादा प्राइम मेंबर्स प्राइम का लुत्‍फ उठा रहे हैं। क्‍या आप अभी तक मेंबर नहीं बने हैं ? प्राइम बेनेफिट्स जैसे फ्री और फास्‍ट डिलीवरी, अनलिमिटेड वीडियो, एड-फ्री म्यूजिक, एक्सक्लूसिव डील्स, लोकप्रिय मोबाइल गेम्स पर फ्री इन-गेम कंटेंट का आनंद उठाने के लिए amazon.in/primeपर 1,499 रुपए वार्षिक या 179 रुपए प्रति माह पर प्राइम मेंबर्स बनें। इसके अलावा,  18 से 24 वर्ष के ग्राहक यूथ ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और प्राइम के लिए साइन अप करने के बाद अमेजन पर अपनी उम्र की पुष्टि कर अपनी प्राइम मेंबरशिप पर 50% की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

शॉपिंग

  • 48 घंटे तक विशेष खरीदारी और बचत का मौका 23 जुलाई को रात 12:00 बजे (12:00 AM) से 24 जुलाई को रात 11:59 बजे तक मिलेंगे ऑफर्स
  • नए लॉन्च:
    • सैमसंग, शियोमी, बोट, इंटेल, लेनोवो, सोनी, बजाज, यूरेका फोर्ब्स, प्यूमा, एडिडास, यूएसपीए, मैक्स, एसिक्स, फास्ट्रैक, ट्रेसेमे, मामाअर्थ, सर्फ एक्सेल, डाबर, कोलगेट, व्हर्लपूल, आईएफबी जैसे 400 से ज्यादा टॉप भारतीय और वैश्विक ब्रांडों के 30,000 से अधिक नए लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स सहित बहुत है, जो सबसे पहले प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होंगे.
    • विभिन्न श्रेणियों में 120 से ज्यादा छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMBs) के 2,000 से अधिक नए लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स में से ग्राहक अपने लिए चुनाव कर सकते हैं. इनमें एक्सईसीएच के इलेक्ट्रॉनिक्स, कोस-आईक्यू और हिमालयन ओरिजिन्स के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्पेसइनकार्ट के घरेलू उत्पाद, मिराकी के किचन प्रोडक्ट, कारागिरी की हैंडलूम साड़ी, निर्वी हैंडक्राफ्ट के सजावट के प्रोडक्ट्स शामिल हैं
  • यूनिक ऑफर:अमेजन लॉन्चपैड के उभरते ब्रांडों से खरीदारी करें. यहां अमेजन कारीगर और अमेजन सहेली के कारीगरों तथा महिला उद्यमियों के साथ-साथ अमेजन पर स्थानीय दुकानों के पड़ोस वाले स्टोर और पूरे भारत के लाखों अन्य एसएमबी विक्रेताओं द्वारा कई श्रेणियों में हजारों नए उत्पाद पेश किए जा रहे हैं. इनमें आर्कटिक फॉक्स के लगेज प्रोडक्ट, सोलारा के रसोई उत्पाद, टीजे साड़ीज से बंगाल हैंडलूम साड़ी, सिंधी ड्राई फ्रूट्स के ड्राई फ्रूट्स, नेमीचंद ज्वेल्स के आभूषण, सतपुरुष और हाउस ऑफ वीपा के प्रोडक्ट्स सहित बहुत कुछ शामिल है
  • बेस्ट डील:स्मार्टफोन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, उपकरण, टीवी, रसोई, दैनिक आवश्यक की वस्तुएं, खिलौने, फैशन और सौंदर्य सहित कई प्रोडक्ट्स पर बेजोड़ डील ऑफर की जा रही है

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, स्पेक्स और फीचर्स की ये जानकारी

Amazon Prime Day Sale 2022

  • स्मार्ट टेक की पावर:

  • इस प्राइम डे पर अमेजन इको, फायर टीवी और किंडले डिवाइस पर साल की बेहतरीन डील मिलेगी. लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट डिस्प्ले और फायर टीवी उत्पाद 55% तक की छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
  • इस प्राइम डे पर इको और एलेक्सा के साथ कंपैटिबल बल्ब, प्लग, टीवी, एसी सहित कई चीजों के साथ स्मार्ट होम कॉम्बो की बेस्ट कीमतों से अपने स्मार्ट होम की शुरुआत करें.
  • इस प्राइम डे पर अमेज़न बेसिक्स फायर टीवी एडिशन टीवी पर शानदार डील के साथ शानदार स्मार्ट टीवी अनुभव का आनंद लें.
  • इस प्राइम डे पर एलेक्सा बिल्ट-इन स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टीवी, स्पीकर सहित कई प्रोडक्ट्स पर शानदार डील पाएं.
  • बस पूछें "एलेक्सा, प्राइम डे क्या है?" – प्राइम डे के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें- आप सिर्फ अपने इको डिवाइस पर एलेक्सा या एलेक्सा एनेबल्ड डिवाइस से पूछकर या फिर अमेजन शॉपिंग ऐप से टॉप ब्रांडों, छोटे और मध्यम व्यवसायों तथा नए लॉन्च, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूज़िक रिलीज सहित कई चीजों पर मिलने वाली डील के बारे में जान सकते हैं*

*एंड्रॉइड यूजर्स. इसे ट्राई करने के लिए ऐप के ऊपरी दाएं भाग पर माइक आइकन टैप करें.

  • अपनी प्राइम डे खरीदारी पर बड़ी बचत करें:
    • प्राइम डे के अभी 16 दिन हैं और इस दौरान 7 जुलाई 12:00am से 22 जुलाई 23:59pm तक सदस्य, एसएमबी द्वारा पेश किए जा रहे लाखों यूनिक प्रोडक्ट में से खरीदारी कर सकते हैं और 10% कैशबैक (100* रुपये तक) जैसे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जिसे उनकी प्राइम डे खरीदारी पर भुनाया जा सकता है.
    • अमेजन पे के साथ प्राइम डे को और रिवार्डिंग बनाएं:
      • अमेजन पे के साथ सुरक्षित, तेज भुगतान और रिवार्ड्स का आनंद लें. 2500 रुपये (प्राइम डे तक) तक के रिवार्ड पाने के लिए बिलों का भुगतान करें, रीचार्ज करें, पैसे भेजें और और भी बहुत कुछ करें.
      • प्राइम मेंबर्स अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से प्राइम डे की खरीदारी पर असीमित 5% कैशबैक का आनंद ले सकते हैं. कार्ड के लिए अभी साइन अप करें और रिवार्ड के रूप में 2,200 रुपये के अब तक के बेस्ट वेलकम ऑफर का आनंद लें.

मनोरंजन और अधिक

प्राइम वीडियो, अमेजन प्राइम म्यूजिक और प्राइम रीडिंग से एक्सक्लूसिव ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट लॉन्च के साथ प्राइम मेंबर्स प्राइम डे का जश्न जल्दी मना सकते हैं.

  • प्राइम वीडियो के साथ बिंग वॉच करें:
    • प्राइम डे सेलिब्रेशन की जल्दी शुरुआत कई भाषाओं की फिल्मों से करें. यहां सरकारु वारी पत्ता (तेलुगु, तमिल, मलयालम), रनवे 34 (हिंदी), सम्राट पृथ्वीराज (हिंदी, तमिल, तेलुगु) जैसी भाषाओं में लोकप्रिय फिल्में हैं, जिन्हें हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. यहां मनोरंजन इनके साथ रुकता नहीं है क्योंकि प्राइम वीडियो दो भारतीय अमेजन ऑरिजनल सीरीज मिलने वाली हैं. 7 जुलाई को मॉडर्न लव हैदराबाद (तेलुगु) यहां आएगी, जो पसंददी ग्लोबल सीरीज का दूसरी भारतीय वर्जन है और 15 जुलाई को कॉमिकस्तान सीजन 3 (हिंदी) आएगी, जो पसंदीदा कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी का ब्रांड न्यू सीजन है.
    • प्राइम वीडियो पर क्रिस प्रैट अभिनीत ब्लॉकबस्टर अंतर्राष्ट्रीय एक्शन-थ्रिलर अमेजन ओरिजिनल सीरीज़- द टर्मिनल लिस्ट (अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़) भी मिलेगी.
    • प्राइम डे के करीब प्राइम सदस्यों के लिए दो अतिरिक्त बहुप्रतीक्षित टाइटर्ल की घोषणा की जाएगी. यह सदस्यों के लिए सरप्राइज होगा.
    • इसके अलावा, प्राइम मेंबर्स पहली बार प्राइम वीडियो चैनलों पर उपलब्ध 12 लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं में से अधिकांश ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन खरीदते समय 50% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.प्राइम वीडियो चैनलों के साथ, प्राइम सदस्य को हजारों एडिशनल टाइटर्ल तक पहुंच मिलेगी. वह बिना किसी परेशानी के लॉगिन और बिलिंग का अनुभव ले सकते हैं. सदस्य सभी प्राइम वीडियो फीचर्स जैसे-  IMDb’s X-Ray, सिंगल वॉचलिस्ट और एएमसी+, एकोर्न टीवी, हायू, डिस्कवरी+, लॉयन्सगेट प्ले, इरोस नाऊ, डॉक्यूबे, एमयूबीआई, होईचोई, मनोरमा मैक्स, शॉर्ट्स टीवी और नामाफ्लिक्स सहित 12 OTT सर्विसेस का ऑफलाइन आनंद लेने के लिए डाउनलोड लाइब्रेरी का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Tecno का Spark 8P जल्द भारत में होगा लॉन्च, अब तक मिली ये जानकारी

  • अमेजन म्यूजिक के साथ और डिस्कवर करें:
    • प्योर डिस्कवरी से लेकर लीजेंड्स का जश्न मनाने तक, अमेजन म्यूज़िक इंडिया के वैरायटी से भरपूर इस साल के लाइनअप का मजा लें, जो सभी एज ग्रुप के संगीत प्रेमियों को पसंद आएगा. हिंदी (देसी वाइब्स) और तेलुगु (पूरी तरह से टॉली) में 2 मार्की प्लेलिस्ट लॉन्च की जाएंगी, जिसमें लोगों को पसंद आने वाला और ट्रेंडिंग म्यूजिक होगा.
    • भारत की पहली इंडिक भाषा की मार्की प्लेलिस्ट में एआर रहमान, जुबिन नौटियाल, ऋत्विज जैसे पॉपुलर आर्टिस्ट सहित बॉलीवुड, इंडियन पॉप और हिंदी संगीत के इंडिपेंडेंट पॉप भी शामिल रहेगा.
    • फ्रेश इंडी एक मल्टी लेंगुएज प्लेलिस्ट है, जो नए इंडिपेंडेंट म्यूजिक और उभरते कलाकारों को मौका देने के लिए डिजाइन किया गया वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है.

चेतन भगत की "वन इंडियन गर्ल", "थिंक स्ट्रेट: चेंज योर थॉट्स, चेंज योर लाइफ", "चाणक्य इन द क्लासरूम" "इरफान खान: द मैन, द ड्रीमर, द स्टार" किताबों सहित फिक्शन, इतिहास, निवेश और बच्चों से जुड़ी 18 बेस्टसेलिंग ई-बुक्स प्राइम रीडिंग पर फ्री में पढ़ सकते हैं.

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo