अमेज़न ने साल के अपने सबसे बड़े सेल इवेंट के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। Amazon Prime Day 2024 Sale जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू हो रही है। यह सेल दो दिनों तक चलेगी और केवल अमेज़न प्राइम मेंबर्स तक ही सीमित रहेगी। इस सेल में टॉप स्मार्टफोन्स समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म ने खरीदारी पर अतिरिक्त डिस्काउंट देने के लिए चुनिंदा बैंकों और लेन्डर्स के साथ सहयोग किया है। आइए अब उन सभी डिटेल्स के बारे में डालते हैं जो आपको पता होनी चाहियें।
अमेज़न ने घोषणा की है कि इसकी पॉप्युलर अमेज़न प्राइम डे सेल का आठवाँ एडिशन शनिवार, 20 जुलाई को रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा और 21 जुलाई को रात 12 बजे खत्म होगा। इस 48 घंटों के सेल इवेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द होने वाली Oppo Reno 12 Series; लॉन्च डेट है 12 जुलाई, किन फीचर्स के साथ आएगा फीचर
अमेज़न प्राइम डे 2024 सेल के दौरान ग्राहक भुगतान के लिए ICICI बैंक कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन के जरिए 10% डिस्काउंट का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप SBI क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अमेज़न प्राइम डे सेल 2024 केवल प्राइम मेंबर्स के लिए एक एक्सक्लूसिव इवेंट है। इस डिस्काउंट सेल में हिस्सा लेने के लिए आप प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते हैं। अगर आप पहले से एक प्राइम मेंबर नहीं हैं तो सेल के दौरान शॉपिंग करने के लिए आप 30 दिनों का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं।
भारत में प्राइम मेंबरशिप की कीमत 299 रुपए प्रतिमाह है, जबकि तीन महीनों का प्लान 599 रुपए में और एक साल का प्लान 1499 रुपए में आता है। इसके अलावा कंपनी के पास 12 महीनों के लिए एक अमेज़न प्राइम शॉपिंग एडिशन प्लान भी है जिसकी कीमत 399 रुपए है। प्राइम मेंबर्स एलिजिबल आइटम्स पर फ्री फास्ट डिलिवरी का आनंद ले सकते हैं, अमेज़न प्राइम वीडियो पर लेटेस्ट टीवी शोज और फिल्में स्ट्रीम कर सकते हैं, प्राइम म्यूज़िक और प्राइम रीडिंग का एक्सेस पा सकते हैं और साथ ही चुनिंदा डील्स आदि का एक्सक्लूसिव एक्सेस भी पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खोया या चोरी हुआ फोन कैसे करें ब्लॉक? यहाँ जानें हर छोटे से छोटा स्टेप
इसी बीच, अमेज़न ने हाल ही में भारतीय बाजार में लेटेस्ट Fire TV Stick 4K लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि यह बिजली जैसी तेज 4K स्ट्रीमिंग, रैपिड ऐप लॉन्च और बिना किसी बाधा के नेविगेशन ऑफर करता है। इस नई स्टिक को OTT एक्सप्लोरिंग और देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पेश किया गया है।