Amazon India 6 से 7 अगस्त के बीच प्राइम डे 2020 सेल आयोजित करने वाला है। US के ई-कॉमर्स जायंट ने एक माइक्रोसाइट द्वारा सेल की घोषणा की है, जो प्राइम विडियो आर प्राइम म्यूज़िक पर मिलने वाले कंटैंट और डील्स को टीज़ कर रही है। Prime Day एक एनुअल इवेंट है जो दुनिया भर में हर साल आयोजित किया जाता है और प्राइम मेम्बर्स या प्रीमियम सबस्क्राइबर्स को अमेज़न की खास डील्स और सेवाएं मिलते हैं। भारत में यह चौथी प्राइम डे सेल है और हम कुछ अच्छी डील्स, डिस्काउंट और नए लॉन्च की उम्मीद कर सकते हैं।
यह पहली बार हो रहा है जब अमेज़न प्राइम डे सेल का आयोजन अगस्त में कर रहा है। हर साल यह सेल जुलाई में जगह लेती है। सेल की देरी का मुख्य कारण कोरोना वायरस और भारत-चीन बोर्डर पर तनाव रहा है।
Amazon की माइक्रोसाइट पर 23 जुलाई को बड़े ऑफर सामने आ सकते हैं।
Amazon Prime Day सेल में कई नए स्मार्टफोंस की सेल की जाएगी जिसमें OnePlus Nord, Redmi Note 9 आदि शामिल है। Amazon ने कई प्रोडक्टस के लिए Amazon कार्ड पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी पेश किया है। इसके अलावा, नो-कॉस्ट EMI और एक्स्चेंज ऑफर भी शामिल होंगे।
Amazon सेल करीब आने से पहले और भी डील्स पेश कर सकता है। इसके अलावा, Prime Day 2020 प्राइम सबस्क्राइबर्स को प्राइम विडियो पर नई फिल्में भी मिलने वाली हैं। Amazon 22 जुलाई से 5 नए टाइटल पेश करेगा, जिसमें ये फिल्में शामिल हैं-
1. Vidya Balan की Shakuntala Devi (July 31)
2. Shreya Chaudhury, Ritwik Bhowmick, Naseeruddin Shah और Atul Kulkarni की Amazon Original series Bandish Bandits (August 4)
3. Gemini Man (July 29)
4. Birds of Prey (July 29)
5. French Biriyani (July 24)
AMAZON PRIME DAY 2020 सेल के बेनेफिट्स का लाभ कैसे उठाएं?
खास ऑफर्स पाने के लिए यूज़र्स को प्राइम सब्स्क्रिप्शन की ज़रूरत होगी जिसके लिए Rs 999 प्रति वर्ष या प्रति माह Rs 129 देना होगा। सबस्क्राइबर्स को फास्ट डिलिवरी, बेहतर डील्स और बढ़िया OTT कंटैंट मिलता है।