Digital Payment को लेकर सामने आया Amazon का बड़ा प्लान, Google Pay, PhonePe और Paytm को मिलेगी चुनौती

Digital Payment को लेकर सामने आया Amazon का बड़ा प्लान, Google Pay, PhonePe और Paytm को मिलेगी चुनौती
HIGHLIGHTS

भारत में Paytm, PhonePe और Google Pay की तरह ही Amazon भी अपने Amazon Pay को एक स्टैन्डअलोन एप के तौर पर पेश करने की योजना बना रहा है।

कंपनी की ओर से अपने ई-कॉमर्स एप में ही दी जा रही डिजिटल पेमेंट सेवा के इस्तेमाल और विज़बिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इस कदम को उठाया जा रहा है।

भारत में Paytm, PhonePe और GooglePay की तरह ही Amazon भी अपने Amazon Pay को एक स्टैन्डअलोन एप के तौर पर पेश करने की योजना बना रहा है। जानकारी के लिए बता देते है कि इस कदम को कंपनी की ओर से अपने ई-कॉमर्स एप में ही दी जा रही डिजिटल पेमेंट सेवा के इस्तेमाल और विज़बिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इस कदम को उठाया जा रहा है।

भारत में Paytm, PhonePe और GooglePay की तरह ही Amazon भी अपने Amazon Pay को एक स्टैन्डअलोन एप के तौर पर पेश करने की योजना बना रहा है। जानकारी के लिए बता देते है कि इस कदम को कंपनी की ओर से अपने ई-कॉमर्स एप में ही दी जा रही डिजिटल पेमेंट सेवा के इस्तेमाल और विज़बिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इस कदम को उठाया जा रहा है। असल में अगर यह एप अलग से एक फुल एप के तौर पर पेश किया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि अभी भी बहुत से लोग Amazon App को इस्तेमाल नहीं करते हैं ऐसे में उन्हें Amazon Pay को भी इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिलता है।

TechCrunch की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो यहाँ से इस बात की जानकारी मिल रही है कि आने वाले समय में Amazon की ओर से यह कदम उठाया जा सकता है। जैसे कि मैंने आपसे ऊपर भी कहा है कि कंपनी भी ऐसा ही सोच रही है कि अगर अलग Amazon Pay App को पेश किया जाता है तो सभी को इसका ज्यादा फायदा मिल सकता है।

Amazon का इसपर क्या कहना है?

Amazon की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में यह कहा गया है कि, “We don’t comment on speculations”! इसका अब क्या मतलब निकालना है आप जानते हैं लेकिन अभी के लिए Amazon की ओर से इस खबर पर ज्यादा कुछ न कहते हुए, इस मुद्दे को यहीं पर छोड़ दिया है।

Amazon Pay कौन सी सेवाएँ मिलती हैं?

Amazon Pay की बात करें तो इस समय आप इसे केवल और केवल Amazon.in के ई-कॉमर्स एप में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि, यहाँ होने के बाद भी इसमें आपको फाइनैन्शल सेवाओं की एक बड़ी रेंज मिलती है। इसके माध्यम से आप मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल भुगतान कर सकते हैं, इन्श्योरेन्स आदि खरीद सकते हैं। ट्रैवल की बुकिंग कर सकते हैं इसके अलावा डिजिटल गोल्ड और म्यूचूअल फंड आदि में भी निवेश कर सकते हैं।

कंपनी Google Pay, PhonePe और Paytm जैसा एप लॉन्च करना चाहती है?

आप जानते है कि आपको Amazon Pay के साथ बहुत सी फाइनैन्शल सेवाओं का एक्सेस मिलता है। हालांकि इसके लिए आपके फोन में Amazon App होना चाहिए, इसके बाद ही आप Amazon Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपके फोन में Amazon App नहीं है तो आप अमेजन पे का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसी समस्या को दूर करने के लिए कंपनिक की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है, ऐसे में कंपनी GooglePay, PhonePe और Paytm के अलावा अन्य की Digital Payments Apps की तरह ही एक स्टैन्डअलोन Amazon Pay App लॉन्च करना चाहती है।

Amazon NPCI के पास पहुँच चुकी है!

आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है की अभी हाल ही में अपनी इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए Amazon National Payments Corporation of India NPCI के पास भी पहुँच चुकी है। अभी इस मामले को लेकर चर्चा चल रही है। अब देखना होगा कि Amazon की यह मंशा पूरी हो जाती है, या यह एक सपना ही रह जाता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo