अगर आप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि स्टोर्स पर 2000 रुपए के नोटों को स्वीकार नहीं किया जा रहा, तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं! Amazon Pay इस समस्या का समाधान लेकर आ गया है। अब आप अपने अगले कैश-ऑन-डिलिवरी ऑर्डर पर इन 2000 के नोटों को अमेज़न डिलिवरी एजेंट को दे सकते हैं। याद रखें कि RBI की 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत 2000 रुपए के नोट निकालने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 है। Amazon Pay ने यह यूनिक सर्विस अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए शुरू की है जिससे इन हाई-वैल्यू नोट्स को डिजिटल ट्रांजैक्शंस में बदला जा रहा है।
जो ग्राहक KYC प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं उन्हें 'Cash Load at Doorstep' सर्विस ऑफर की जा रही है जिसके तहत यूजर्स कैश-ऑन-डिलिवरी ऑर्डर के दौरान अतिरिक्त कैश डिलिवरी एजेंट को दे सकते हैं। यह रकम बाद में आपके Amazon Pay Balance में जमा हो जाएगी। इस नई सर्विस की से ग्राहक हर महीने 2000 के नोट समेत 50,000 रुपए तक कैश जमा कर सकते हैं।
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को एक अमेज़न ऐप पर एक वीडियो KYC प्रोसेस पूरा करना होगा जिसमें केवल 5-10 मिनट का समय लगेगा। इसके बाद ग्राहक कैश-ऑन-डिलिवरी ऑर्डर्स पर डिलिवरी एजेंट को अपना कैश दे सकते हैं और फिर जल्द ही अपडेटेड बैलेंस आपके अमेज़न पे बैलेंस में दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
कैश जमा करने के बाद ग्राहक एक मिनट के अंदर ही अपने अमेज़न पे अकाउंट पर एक UPI हैंडल बना सकते हैं जिसके बाद इससे दुनियाभर के डिजिटल ट्रांजैक्शंस किए जा सकते हैं। अब यूजर्स Amazon Pay की 24 घंटे की सुविधा और सिक्योरिटी के साथ किसी भी शॉप पर QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे, किसी भी फोन नंबर या अकाउंट में पैसे भेज सकेंगे और अपने मनपसंद ऑनलाइन ऐप्स पर भी पेमेंट कर सकेंगे।