कंपनी ने अपने व्हाइट किंडल की कीमत Rs. 5,999 रखी थी. रंग को छोड़ कर बाकि सारे फीचर्स इन दोनों डिवाइसेस में समान हैं.
ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेज़न ने भारत में अपना व्हाइट किंडल पेश किया है, जैसा की इस डिवाइस के नाम से ही साफ़ होता है कि यह सफ़ेद रंग में पेश किया गया है. इससे पहले कंपनी ने अपनी इस डिवाइस को केवल काले रंग में ही लॉन्च किया था. अब भारतीय बाज़ार में किंडल काले और सफ़ेद दोनों रंगों में मिलेगा.
कंपनी ने अपने व्हाइट किंडल की कीमत Rs. 5,999 रखी थी. रंग को छोड़ कर बाकि सारे फीचर्स इन दोनों डिवाइसेस में समान हैं.
अमेजन किंडल के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6-इंच की ग्रे स्केल डिसप्ले मौजूद है, इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 800 x600पिक्सल है. इसके साथ ही यह डिवाइस 4GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. कंपनी के अनुसार डिवाइस की बैटरी सिंगल चार्ज करने पर चार हफ्ते का बैकअप देने में सक्षम है.
इसके अलावा सभी अमेजन कंटेंट के लिए मुफ्त क्लाउड स्टोरेज भी उपलब्ध है. साथ ही वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी मौजूद है.
गौरतलब हो कि, अमेजन ने किंडल को ही सिर्फ सफेद वैरियंट में पेश किया है, जबकि पेपरव्हाइट और वोयाज अभी भी केवल काले रंग में ही उपलब्ध हैं. किंडल पेपरव्हाइट की कीमत Rs. 10,999 और किंडल वोयाज की कीमत Rs. 16,499 है.