ऑनलाइन स्टोर अमेजन ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है. इस टैबलेट की कीमत Rs. 3300 (50 डॉलर) रखी गई है.
ऑनलाइन स्टोर अमेजन ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है. इस टैबलेट का नाम अमेजन फायर रखा गया है. यह टैबलेट 7-इंच की स्क्रीन से लैस है. इस टैबलेट की कीमत Rs. 3300 (50 डॉलर) रखी गई है. कंपनी इस टैबलेट के जरिए अल्ट्रा-लो बजट यूजर्स को लुभाना चाहती है.
अमेजन फायर टैबलेट में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा, फ्रंट और रियर फेसिंग कैमरा है. इसी के साथ, 8GBइंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
आपको बता दें कि, अमेजन अपने अल्ट्रा-लो बजट टैबलेट से उन यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रहा है जो वीडियो, बुक रीडिंग,गेम्स और शॉपिंग के लिए सस्ता डिवाइस खरीदना चाहते हैं. गौरतलब हो कि, अमेजन ने अमेरिकी यूजर्स के लिए एक ऑफर निकाला है जिसमें यूजर्स 249.95 डॉलर (लगभग Rs. 16486.94 रूपये) में 5 गैजेट्स खरीद सकते हैं.