अमेज़न किंडल ओसिस भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 23,999
ये अब तक का सबसे छोटा और हल्का किंडल भी है. किंडल ओसिस का वजन सिर्फ 131 ग्राम है.
अमेज़न ने भारत में ने किंडल ओसिस को लॉन्च किया है. कंपनी ने भारत में इसे दो वर्जन में पेश किया है. इसके वाई-फाई ओनली मॉडल की कीमत Rs. 23,999 है, वहीँ इसके वाई-फाई+3G वर्जन की कीमत Rs. 27,999 रखी गई है. यह डिवाइस फ्री क्लाउड स्टोरेज के साथ आता है.
इस नए डिवाइस को एर्गोनोमिक डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें के फिजिकल बटन भी मौजूद है. ये डिवाइस अब तक कि सबसे महंगी किंडल डिवाइस है और ये अब तक का सबसे छोटा और हल्का किंडल भी है. किंडल ओसिस का वजन सिर्फ 131 ग्राम है. अमेज़न का दावा है कि किंडल ओसिस पिछले किंडल से 30 प्रतिशत ज्यादा पतला और 20 प्रतिशत ज्यादा हल्का है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
अगर किंडल ओसिस के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 6 इंच की डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले की डेनसिटी 300ppi है. इसमें ब्लैक-एंड-व्हाइट स्क्रीन दी गई है. इसमें दो बैटरी है, जिसमें से एक ई-रीडर में और दूसरी इसके कवर में है. स्टैंडबाय पर इसकी बैटरी महीनों तक चल सकती है.
इसके अलावा इसमें एक नया हाइबरनेशन मोड है जो किंडल के एक्टिव ना होने पर पॉवर की खपत को कम कर देता है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई 802.11 B/G/N सपोर्ट और 4GB स्टोरेज दी गई है. इसका साइज़ 143 x 122 x 3.4-8.5 mm और वजन 131 ग्राम है. इसके वाई-फाई+ 3G मॉडल का वजन 133 ग्राम है.
इसे भी देखें: आज डिलीवर होगा फ्रीडम 251 स्मार्टफ़ोन, पहले फेज में डिलीवर होंगी सिर्फ 5,000 यूनिट्स
इसे भी देखें: भारती एयरटेल, वोडाफ़ोन क्षमता बढ़ाने के साथ इंटरनेट की स्पीड भी करेंगे दुरुस्त