Amazon की ओर से भारत में प्राइम मेंबर्स के लिए गेमिंग बेनेफिट्स हुए लॉन्च, जानिये किसको क्या मिला
भारत में अमेज़न की ओर से अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए कुछ अनोखा लॉन्च किया गया है
आपको बता देते हैं कि प्राइम मेंबर्स के लिए अमेज़न की ओर से गेमिंग बेनेफिट्स लॉन्च किये गए हैं
इसका मतलब है कि अब प्राइम मेंबर्स मोबाइल इन-गेम एक्सेस कर सकते हैं
अमेज़न इंडिया की ओर से अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए नए प्राइम बेनेफिट्स को लॉन्च कर दिया गया है, हालाँकि यह नया लॉन्च खासतौर पर उन लोगों के लिए सामने आया है, जो गेमिंग का बड़े पैमाने पर शौक रखते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप प्राइम मेम्बर हैं और गेमिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए अमेज़न इंडिया के पास कुछ नए ही है। भारत में अब प्राइम मेम्बर्स बड़े पैमाने पर मोबाइल गेमिंग कंटेंट का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें प्राइम मेंबर होना जरुरी है। अब इस नई पहल के बाद आपको फ्री इन-गेम कंटेंट जैसे कलेक्टिबल करैक्टर, अपग्रेड्स, इन-गेम करेंसी और प्राइम ओनली टूर्नामेंट्स आदि मिलने वाला है।
आपको बता देते हैं कि अब से शुरू करके प्राइम मेम्बर्स कुछ सबसे बढ़िया मोबाइल गेम्स जैसे: Mobile Legends: Bang Bang, Words with Friends 2, Mafia City, World Cricket Championship आदि। इस कंटेंट लाइन-अप में जो लॉन्च की गई है, उसमें आपको Stadium Unlock for the World Cricket Championship 2, 50 Gold और 10K Cash for Mafia City, an item chest and hero और skin trial cards from Mobile Legends: Bang Bang और a Mystery Box from Words with Friends 2 आदि गेम्स भी इसमें शामिल हैं। इन सबका आनंद आप अब प्राइम मेम्बर होने के नाते उठा सकते हैं।
हालाँकि कुछ गेम्स इसमें जल्द ही शामिल की जाने वाली हैं, जिनमें कुछ गेम्स जैसे Ludo King भी शामिल है, इसके अलावा इस कंटेंट लाइन-अप को समय के साथ रिफ्रेश भी किया जाने वाला है, ताकि आप किसी भी तरह से बोर महसूस न करें। इसका मतलब है कि आपको नई नई गेम्स इसमें देखने को मिलने वाली हैं।
अगर आप इस बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आपको प्राइम गेमिंग होमपेज यानी www.amazon.in/gaming पर जाना होगा। हालाँकि इसके अलावा यह सभी गेम्स आपको सभी एप्प स्टोर्स पर डाउनलोड के लिए भी मिल जाने वाली हैं। हालाँकि अगर आप इन गेम्स का या इस नई सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने अमेज़न लॉग इन पासवर्ड के माध्यम से अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा, और इन गेम्स के लिए क्लेम करके इनका लाभ उठाना होगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile