अमेज़न इंडिया ने आज "स्मार्ट चॉइस लैपटॉप" स्टोर की घोषणा की है। यह एक अनूठा प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य लैपटॉप की तलाश कर रहे ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को आसान बनाना है। इस नई पहल के साथ, Amazon.in का उद्देश्य लैपटॉप खरीदते समय ग्राहकों को जानकारी एवं समझदारी के साथ निर्णय लेने में मदद करना है।
यह भी पढ़ें: Tata Neu हुआ लॉन्च! देखें कैसे हैं Tata के इस Super App के फीचर
ग्राहकों के लिए, लैपटॉप खरीदना एक मुश्किल भरा निर्णय हो सकता है। बाजार में आज विभिन्न प्रकार के मॉडल उपलब्ध हैं, जिनके अलग अलग फीचर हैं। ऐसे में लैपटॉप की खरीदारी करते समय बहुत सोच विचार करने की जरूरत होती है। निर्णय लेने की यह प्रक्रिया बहुत बोझिल और समय लेने वाली है, इसके साथ ही बहुत से लोगों के लिए यह तनाव का कारण भी बन सकता है। ग्राहकों की मदद के लिए, अमेज़न इंडिया ने इस पूरी प्रक्रिया को बेहद सरल बनाते हुए लैपटॉप खरीदना बहुत आसान और तनाव मुक्त बना दिया है।
नई पहल के तहत, लैपटॉप को विभिन्न मापदंडों जैसे बेसिक लैपटॉप, स्कूल के लिए लैपटॉप, कार्यालय उपयोग के लिए लैपटॉप, मल्टी-टास्किंग लैपटॉप / कॉलेज के उपयोग के लिए, कोडिंग के लिए लैपटॉप, एंट्री-लेवल गेमिंग लैपटॉप और हाई पर्फोर्मेंस वाले गेमिंग लैपटॉप के आधार पर आसान तरीके से वर्गीकृत किया गया है। यह चयन संबंधित ब्रांडों और तकनीकी भागीदारों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। इससे सुझावों को विश्वसनीयता बढ़ती है। इसकी मदद से ग्राहक अपने सही उपयोग के लैपटॉप की पहचान कर सकते हैं और सही प्रोडक्ट का चयन कर सकते हैं, यह बहुत आसान है!
यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धमाका ऑफर, इस फोन को खरीदने पर मिलेंगे 7200 रुपये के बेनेफिट, देखें पूरी डील
अमेजन इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के डायरेक्टर अक्षय आहूजा ने कहा, “अमेजन में हम ग्राहकों की खरीदारी को आसान बनाना चाहते हैं। 'स्मार्ट चॉइस लैपटॉप' स्टोर के लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य खरीदारी की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाना है और अपने ग्राहकों को जानकारी के साथ निर्णय लेने में मदद करना है। हमने विभिन्न जरूरतों को देखते हुए सबसे बेहतर प्रोडक्ट खरीदने में ग्राहकों की मदद के लिए सभी अग्रणी लैपटॉप ब्रांडों के साथ साझेदारी की है।”
ग्राहक आकर्षक बायबैक विकल्पों का भी लाभ उठा सकते हैं; उनके पसंदीदा लैपटॉप की खरीद पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर और बैंक छूट भी दी जा रही है। कुछ स्मार्ट लैपटॉप विकल्प यहां देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च हो सकता है Xiaomi 12 Pro, Amazon पर किया जाएगा सेल