amazon.in एंड्राइड मोबाइल ऐप और मोबाइल साइट पर हिंदी भाषा में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध हो चुका है।
अमेज़न इंडिया ने अमेज़न.इन को हिंदी भाषा में लॉन्च कर दिया है। अब यूज़र्स हिंदी भाषा में अमेज़न का उपयोग कर सकते हैं। ग्राहक अब हिंदी भाषा में अमेज़न का उपयोग कर सकते हैं तथा हिंदी भाषा में ही ऑर्डर कर सकते हैं। यह हिंदी एक्सपीरियंस अमेज़न एंड्राइड मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर अमेज़न इंडिया में केटेगरी मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि अमेज़न.इन पर सभी ग्राहकों को उनकी इच्छानुसार सभी प्रोडक्ट मिलें, चाहे वे कोई भी भाषा बोलते हों या भारत में कहीं भी रहते हों। हमारे विज़न को पूरा करने की दिशा में यह हिंदी लॉन्च एक नया कदम है जो अगले 100 मिलियन ग्राहकों को ऑनलाइन लाने में मदद करेगा। पहली बार किसी भारतीय भाषा को लॉन्च करने से भारत के करोड़ों हिंदी भाषी ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषा में खरीदारी कर सकेंगे। आने वाले त्योहारों का सीज़न नए ग्राहकों के लिए ऑनलाइन खरीदारी का सुनहरा अवसर है- अब ग्राहक पहली बार दिवाली की खरीदारी हिंदी में कर सकते हैं।”
अब हिंदी भाषा में खरीदारी करने के लिए ग्राहक मोबाइल ऐप या मोबाइल साइट पर ऊपर बायें किनारे में मेन्यू से भाषा का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा करने के बाद भाषा के पसंदीदा विकल्प को भविष्य के लिये सेव किया जाएगा और याद रखा जाएगा। ग्राहक भी इस विकल्प में बदलाव कर सकते हैं।
अभी यह फीचर बीटा में उपलब्ध है और मैंने यह फीचर उपयोग कर के देखा है, हिंदी में प्रोडक्ट को सर्च कर के ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए अंग्रेजी भाषा की तरह ही समान स्टेप्स फॉलो करने होंगे और कोई भी प्रोडक्ट ऑर्डर किया जा सकता है।
लॉन्च में ग्राहकों को सर्च का फीचर अंग्रेजी में मिलेगा और उन्हें डिलीवरी एड्रेस अंग्रेजी में लिखना होगा। अगले कुछ महीनों में इसमें कुछ अन्य विशेषताएं जोड़ी जाएंगी, जिसमें उत्पात समीक्षा, रेटिंग, प्रश्न और उत्तर आदि शामिल हैं।