Amazon Great Summer Sale की तारीख की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है। यह ऑनलाइन सेल भारत में अलग-अलग- प्रोडक्ट कैटेगरीज़ में सैकड़ों डील्स के साथ 2 मई से शुरू होगी। अमेज़न की पिछली डिस्काउंट सेल्स की तरह यह सेल भी प्राइम मेंबर्स के लिए पहले ही शुरू हो जाएगी।
सेल के दौरान मोबाइल फोन्स, एक्सेसरीज़, ब्यूटी और फैशन आइटम, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और स्मार्ट टीवी जैसे प्रोडक्ट्स को तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी ने ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट देने के लिए ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और वन कार्ड के साथ पार्टनरशिप कर ली है।
यह भी पढ़ें; 70 दिन की वैलिडीटी वाले इस BSNL प्लान ने Jio को दे दी पटखनी, दिन का खर्च केवल 3 रुपये
अमेज़न ग्रेट समर सेल के लिए ई-कॉमर्स कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। यह सेल 2 मई, दोपहर 12 बजे से सभी मेंबर्स के लिए शुरू होगी। वहीं जिन ग्राहकों के पास अमेज़न प्राइम का सब्स्क्रिप्शन है वे समान दिन पर रात 12 बजे से ही सेल का लाभ उठा सकते हैं।
यह समर सेल मोबाइल फोन्स और एक्सेसरीज़ पर 45% तक का डिस्काउंट लेकर आएगी। सेल के दौरान वनप्लस, रेडमी आर रियलमी जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स को प्राइस कट मिलेगा। अब तक अमेज़न ने डील्स की पूरी लिस्ट का खुलासा नहीं किया है लेकिन OnePlus 11R 5G, Redmi 13C, iQoo Z6 Lite, Realme Narzo 70 Pro 5G, and Redmi 12 5G जैसे फोन्स को डिस्काउंट्स मिलने की पुष्टि हो गई है।
यह भी पढ़ें; Ranneeti: Balakot & Beyond: Airstrike की कहानी ने OTT पर किया धमाका, इस जगह देखें FREE में
लैपटॉप्स, स्मार्टवॉचेज़ और हेडफोन्स को 75% तक का डिस्काउंट मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है जबकि टीवी और उपकरणों पर 65% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। अपकमिंग समर सेल में Sony WH-1000XM4, Amazfit Active स्मार्टवॉच और Apple iPad (10th जेन) को बड़े डिस्काउंट ऑफर्स मिलने वाले हैं। यहाँ होम और किचन प्रोडक्ट्स के लिए 70% तक की छूट और फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए 50% से 80% तक की छूट उपलब्ध होगी। इसके अलावा यह सेल Amazon Echo (Alexa के साथ), Fire TV और किन्डल डिवाइसेज पर 45% तक का डिस्काउंट ऑफर करेगी।
जनरल डिस्काउंट्स के अलावा अमेज़न इंडिया ऐप यूजर्स को 10% अतिरिक्त कैशबैक भी ऑफर कर रहा है जो ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा और वनकार्ड का इस्तेमाल करके भुगतान करते हैं।