HIGHLIGHTS
अमेज़न के प्राइम मेंबर्स 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से ही उठा सकेंगे सेल का फायदा अमेज़न पर ग्रेट इंडियन सेल की शुरू होनेवाली है. ये सेल 21 से 24 जनवरी तक चलेगी, लेकिन अमेज़न के प्राइम कस्टमर्स के लिये ये सेल 20 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी. प्राइम मेंबर्स 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से इस सेल का फायदा उठा सकेंगे. इस सेल में स्मार्टफोंस, एक्सेसरीज, एप्लायंस समेत कई सेगमेंट में प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा. HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक एक्सट्रा छूट मिलेगी. साथ ही अमेज़न पे बैलेंस का इस्तेमाल कर 250 रुपये से ज्यादा का सामान खरीदने पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 200 रुपये) तक का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा इस सेल में नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का ऑप्शन भी होगा.
चलिये जानें इस सेल में किन-किन चीजों पर कितना डिस्काउंट मिलेगा:-
इस सेल में स्मार्टफोंस और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक (अप टू 40%) डिस्काउंट मिलेगा. इलेक्ट्रॉनिक्स पर 55 फीसदी तक (अप टू 55%) डिस्काउंट मिलेगा. लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये तक (अप टू 20,000 रुपये) की छूट मिलेगी. टेलिविजनन्स पर 40 प्रतिशत तक (अप टू 40%) डिस्काउंट मिलेगा. टैबलेट्स पर 40 प्रतिशत तक (अप टू 40%) डिस्काउंट मिलेगा. पावर बैंक्स पर 65 प्रतिशत तक (अप टू 65%) ऑफ रहेगा इस सेल में लार्ज एप्लायंस के अंतर्गत 5,990 रुपये की शुरुआती कीमत से सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन उपलब्ध होंगे. स्टोरेज डिवाइसेस पर 50 प्रतिशत तक (अप टू 50%) की छूट मिलेगी. नेटवर्किंग डिवाइसों पर 60 प्रतिशत तक (अप टू 60%) की छूट मिलेगी. PC और एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत तक (अप टू 50%) की छूट मिलेगी. प्रिंटर्स पर 35 प्रतिशत तक (अप टू 35%) की छूट रहेगी. टूल्स और हार्डवेयर पर 50 प्रतिशत तक (अप टू 50%) की छूट मिलेगी. वाशिंग मशीनों पर 30 प्रतिशत तक (अप टू 30%) की छूट मिलेगी. रेफरिजरेटर्स पर 25 प्रतिशत तक (अप टू 25%) की छूट मिलेगी. एयर कंडीशनर्स पर 35 प्रतिशत तक (अप टू 35%) की छूट मिलेगी. माइक्रोवेब और ओवन 35 प्रतिशत तक (अप टू 35%) की छूट पर उपलब्ध होंगे वॉटर हीटर्स पर 30 प्रतिशत तक (अप टू 30%) की छूट मिलेगी. वॉटर प्यूरिफायर्स पर 35 प्रतिशत तक (अप टू 35%) की छूट मिलेगी. गेमिंग कंसोल्स पर न्यूनतम 1700 रुपये का डिस्काउंट रहेगा. लेटेस्ट वीडियो गेम्स पर न्यूनतम 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
Latest Article
iphone 16 pro price drop
Amazon-Flipkart छोड़िए, यहाँ मिल रहा iPhone 16 Pro पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, डील देख खरीदने टूट पड़ी भीड़!
aashram 4 when and where to premiere all details
Aashram Season 4 on OTT: किस जगह लगेगा Baba Nirala का दरबार, कब आने वाली है Bobby Deol की आश्रम 4 ऑनलाइन? लोगों का दिल जीतने Oppo Reno 13 Series भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग के साथ बहुत कुछ, जानें कीमत DSLR जैसे कैमरे के साथ आने वाले Vivo X90 Pro पर बंपर छूट, सीधे मिल रहा 33 हजार का डिस्काउंट, बस इतने में उपलब्ध
itel ZENO 10 launched in india in cheapest entry level price point
Redmi-Realme को पटखनी देने बाजार में आया केवल 5,999 रुपये वाला स्मार्टफोन, फीचर्स भी एकदम झक्कास! Google Maps के सहारे छापा मारने पहुंची पुलिस, अचानक लोगों ने बना लिया बंधक, सच्चाई पता चली तो खिसक गई जमीन!
Samsung S25 series may come with AI subscription plan know details
Samsung Galaxy S25 Series फोन चलाने के लिए देना होगा हर महीने चार्ज? कंपनी लॉन्च कर सकती है सब्सक्रिप्शन प्लान
The Sabarmati Report OTT Release Date out when and where to watch vikrant massey starrer online
The Sabarmati Report OTT Release Date: इस दिन दस्तक दे रही Vikrant Massey की ये फिल्म; कैसे और कहाँ देखें ऑनलाइन
Reliance Jio Recharge Plans 2025
सबसे सस्ते में चाहिए रोज अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग? 200 रुपए से भी सस्ता Jio का ये रिचार्ज प्लान रहेगा बेस्ट ऑप्शन, देखें बेनेफिट
galaxy s25 ultra vs galaxy s24 ultra
Galaxy S25 Ultra vs Galaxy S24 Ultra: नया नवेला फोन आने से पहले ही देख लें डिजाइन, कैमरा और अन्य अपग्रेड्स, आप भी हो जाएंगे हक्क बक्का!