Amazon ने Freedom Sale 2019 की घोषणा कर दी है। वैसे तो यह सेल Prime members के लिए 7 अगस्त रात 12 बजे से शुरू है लेकिन बाकी यूज़र्स के लिए यह सेल 8 अगस्त से शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। Amazon Prime members और बाकी यूज़र्स के लिए ऑफर्स भी रखे गए हैं।
अमेज़न फ्रीडम सेल के लिए कंपनी ने SBI बैंक के साथ साझेदारी भी की है। ऐसे में SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही debit card EMI, no-cost EMI, और Bajaj Finserv EMI ऑप्शन भी लिस्ट होंगे। मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर 40% तक की छूट दी जा रही है।
सेल के दौरान Samsung Galaxy M40 और Oppo K3 की कीमत में भी कटौती की जाएगी। OnePlus 7 Pro भी अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया जाएगा और इसपर no-cost EMI ऑप्शन भी होगा। इसके साथ ही OnePlus 7, Oppo Reno, Vivo V15, Samsung Galaxy Note 9 और Oppo F11 Pro स्मार्टफोन पर भी अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वहीँ Samsung Galaxy S10, सैमसंग गैलेक्सी एम40, Samsung Galaxy M30, Samsung Galaxy M20, Redmi Y3, Oppo A7, Honor View 20 और ओप्पो K3 की कीमत में कटौती की जाएगी। सेल में आज ही यानी 1 अगस्त को लॉन्च Huawei Y9 Prime 2019 को भी लिस्ट किया गया है।
स्मार्टफोन्स के साथ आपको पावर बैंक, केबल और चार्जर, ब्लूटूथ हेडसेट, केस और कवर्स पर भी डिस्काउंट और शानदार डील्स मिल रही हैं। डिवाइस, फायर टीवी स्टिक और किंडल रेंज पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।स्मार्टवॉच, कैमरा और एक्सेसरीज़ पर 50% तक, हेडफोन और स्पीकर पर 60% तक और लैपटॉप पर 30,000 रुपये तक की कटौती की जा सकती है। वहीँ फ्रिज पर 35,000 रुपये तक की और वाशिंग मशीन पर 11,000 रुपये तक की छूट दी जा सकती है। टेलीविजन और एयर-कंडीशनर पर 50% तक की छूट दी जा सकती है।