Starlink को टक्कर देने के लिए Amazon मैदान में, इस दिन लॉन्च होंगे सैटेलाइट, मिलेगी सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड!

Starlink को टक्कर देने के लिए Amazon मैदान में, इस दिन लॉन्च होंगे सैटेलाइट, मिलेगी सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड!

Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के बारे में आपने सुना होगा. अब Starlink को टक्कर देने के लिए Amazon भी मैदान में आने वाला है. Amazon के सैटेलाइट लॉन्च करने भी घोषणा कंपनी ने कर दी है. इसकी डेट भी सामने आ गई है. कंपनी का मकसद ग्लोबली यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट देना है.

आपको बता दें कि Amazon ने अपने महत्वाकांक्षी Project Kuiper के तहत पहली बार 27 सैटेलाइट्स लॉन्च करने की घोषणा की है. इसका मकसद एक ग्लोबल हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क बनाना है. रिपोर्ट के अनुसार, “Kuiper Atlas 1” मिशन 9 अप्रैल को फ्लोरिडा के Cape Canaveral Space Force Station से लॉन्च होगा.

इसका लॉन्च विंडो दोपहर 3 बजे EDT (12:30 AM IST, 10 अप्रैल) से खुलेगा. United Launch Alliance (ULA) इसे Atlas V रॉकेट पर लॉन्च करेगा, जो Amazon के इस विशाल प्रोजेक्ट की शुरुआत का पहला कदम होगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

Project Kuiper: ग्लोबल इंटरनेट का नया सितारा

रिपोर्ट में बताया गया है कि Project Kuiper करीब 3,200 सैटेलाइट्स का एक जाल है. ये लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में तैनात होंगे. यानी कुछ-कुछ SpaceX के Starlink की तरह. हालांकि, Amazon ने साल 2019 में इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. इसमें 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने की बात कही थी.

दूसरी तरफ, SpaceX ने अब तक 8,000 Starlink सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं. जिनमें से 7,100 से ज्यादा ऑपरेशन में हैं और 125 देशों में 50 लाख से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच चुके हैं. Amazon भले ही पीछे हो, लेकिन उसका मानना है कि उसकी वेब सर्विस और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का अनुभव Kuiper को यूजर्स तक पहुंचाने में उसकी ताकत बनेगा.

लॉन्च की तैयारी: Amazon का प्लान

Amazon के Project Kuiper के वाइस प्रेसिडेंट, Rajeev Badyal ने कहा, “हमने इस पहले मिशन के लिए जजमीन पर काफी टेस्टिंग की है.” उन्होंने जोड़ा, “यह पहली बार होगा जब हम अपने फाइनल सैटेलाइट डिजाइन को उड़ाएंगे और इतने सारे सैटेलाइट्स को एक साथ लॉन्च करेंगे.” चुनौतियों के बावजूद, Badyal का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है. Amazon ने Kuiper के लिए ULA, फ्रांस की Arianespace और Blue Origin से 83 रॉकेट लॉन्च की डील पक्की की है.

क्या है खास इस लॉन्च में?

27 सैटेलाइट्स का भारी भरकम लोड: यह Atlas V रॉकेट का अब तक का सबसे भारी पेलोड होगा.

लॉन्च डिटेल्स: 9 अप्रैल को ULA का साल का पहला लॉन्च, Cape Canaveral से Atlas V पर.

ऑर्बिट: 280 मील (450 किमी) की ऊंचाई पर तैनात होंगे, जो बाद में 392 मील (630 किमी) तक जाएंगे.

Project Kuiper का फ्यूचर प्लान

Amazon अगले कुछ सालों में अपने Kuiper नेटवर्क को बड़ा करने वाला है. इसके लिए वह ULA के साथ 7 और Atlas V लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके अलावा 38 Vulcan Centaur लॉन्च भी होगा. इसमें ULA का नया रॉकेट भी शामिल होगा. Arianespace, Blue Origin और SpaceX जैसे पार्टनर्स के साथ मिल कर यह 30 से ज्यादा लॉन्च करने की तैयारी में है.

कंपनी का लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक कस्टमर्स को सर्विस देना शुरू कर दे. ये सैटेलाइट्स हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट से दुनिया के हर कोने को जोड़ने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo