इस टैबलेट का स्लिवर एलुमिनियम वर्जन सिर्फ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही मिलेगा. इस टैबलेट के अन्य फीचर्स ओल्ड वर्जन के जैसे ही हैं.
अमेज़न ने अपने फायर HD 10 टैबलेट का एक एलुमिनियम वर्जन पेश किया है. इस नए टैबलेट में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है.
अमेज़न फायर HD 10 का 16GB वर्जन अब $229 (लगभग Rs. 15,500) की कीमत के साथ उपलब्ध है, वहीँ इसके 32GB वर्जन की कीमत $259 (लगभग Rs. 17, 500) है, इसके 64GB वर्जन की कीमत $289 (लगभग Rs. 19,500) है. यह टैबलेट ब्लैक, वाइट और स्लिवर एलुमिनियम रंग में उपलब्ध है. हालाँकि इस टैबलेट का स्लिवर एलुमिनियम वर्जन सिर्फ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही मिलेगा. इस टैबलेट के अन्य फीचर्स ओल्ड वर्जन के जैसे ही हैं.
इस टैबलेट में 1.10-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. इसकी डेनसिटी 149ppi है. यह टैबलेट 1.5GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसमें 1GB की रैम भी मिलती है. इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह वाई-फाई और 3.5mm ऑडियो स्टीरियो जैक से लैस है. यह फायर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसका साइज़ 262x159x7.7mm और वजन 432 ग्राम है.