अमेजन इंडिया ने आज किसान (फार्मर) स्टोर को लॉन्च कर दिया है। अमेजन का यह प्रयास भारत सरकार द्वारा किसानों को सशक्त बनाने के लिए की जा रही कोशिशों और कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए तकनीक का लाभ उठाने के दृष्टिकोण का हिस्सा है। माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस स्टोर का शुभारंभ किया। इस लॉन्च के साथ, देश भर के किसानों को उनके दरवाजे पर डिलीवरी की सुविधा के साथ, किफायती कीमतों पर बीज, कृषि उपकरण और एक्सेसरीज़, प्लांट प्रोटेक्शन, न्यूट्रिशन आदि जैसी कृषि से जुड़ी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध होंगी। यह भी पढ़ें: मार्किट में इन 5 Jio प्लान्स ने मचा दिया है हंगामा, देखें कैसे Airtel-Vodafone को मिली मात
किसान हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम सहित पांच भारतीय भाषाओं में से किसी में Amazon.in पर खरीदारी कर सकते हैं। किसान देश भर में मौजूद 50,000 सेअधिक अमेजन ईजी स्टोर्स पर भी जा सकते हैं और असिस्टेड शॉपिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अमेजन ईजी स्टोर के मालिक किसानों को प्रोडक्ट खोजने, उनके पसंद के उत्पाद की पहचान करने, उनका अमेजन अकाउंट बनाने, ऑर्डर देने और खरीदारी में मदद करेंगे। किसान 20 से अधिक ब्रांडों के हजारों कृषि उत्पादों में से अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुन सकते हैं। ये प्रोडक्ट देश भर में मौजूद सैकड़ों छोटे और मध्यम कारोबारियों द्वारा पेश किए जाते हैं। किसान विभिन्न डिजिटल माध्यमों जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, अमेजन पे और डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के साथ ही भुगतान विकल्प के रूप में कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प भी चुन सकते हैं। यह भी पढ़ें: केवल Rs 13000 से भी कम में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है यह स्मार्टफोन
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, श्री नरेंद्र सिंह तोमर, माननीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने कहा, “आज अमेजॉन किसान स्टोरफ्रंट का शुभारंभ करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। इस लांचिंग के लिए मैं अमेजॉन इंडिया की पूरी टीम को बधाई और इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। आशा है अमेज़ॉन इंडिया की पहल डिजिटल अर्थव्यवस्था के आधुनिक दौर में भारतीय किसानों को शामिल करने, कृषि उपज की उत्पादकता बढ़ाने, लाजिस्टिक्स उद्योग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर किसानों तथा खेती-किसानी से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी। ह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL के सबसे सस्ते प्लान्स हैं ये, कीमत जानकर पड़ जायेंगे हैरानी में
विभिन्न सरकारी पहलों और योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी समूचे कृषि क्षेत्र के विकास पर लगातार ध्यान दे रहे हैं। किसानों की प्रगति के लिए कृषि में आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है। कृषि को टेक्नालाजी से जोड़ा जा रहा है। हमारे कृषि वैज्ञानिकों की कुशलता से पूरा देश-दुनिया सुपरिचित है। मैं आशा करता हूं कि अमेज़ॉन इंडिया की यह पहल सफल और लाभकारी साबित होगी तथा अमेज़ॉन इंडिया इसी तरह प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत निर्माण के सपने को पूरा करने के लिए अपना योगदान देता रहेगा।” यह भी पढ़ें: इंतज़ार ख़त्म! आज लॉन्च हो रहा है 6000mAh बैटरी वाला सबसे हल्का Redmi 10 Prime, जानें फीचर्स और कीमत
उन्होंने आगे कहा, “सरकार की इस तरह की अनेक पहल के तारतम्य में अमेजॉन इंडिया का प्रयास स्वागतयोग्य है। मुझे उम्मीद है कि अमेजॉन किसान स्टोरफ्रंट जैसी सुविधाओं का भारत सरकार की प्रगतिशील नीतियों के साथ तालमेल होगा तथा किसानों के उत्पादों की गुणवत्ता और उत्पादन की मात्रा में सुधार होगा, जिससे निश्चित ही किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। इससे कृषि उद्योग को बल मिलेगा तथा वैश्विक परिदृश्य में भारत की स्थिति और बेहतर बन सकेगी।” यह भी पढ़ें: Amazon Sale: भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें आज 4K अल्ट्रा HD TV
अमेजन इंडिया के ग्लोबल सीनियर वीपी एवं कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा, "हम भारत सरकार के किसानों को तकनीक के साथ सशक्त बनाने के दृष्टिकोण के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं। यहां स्मार्टफोन और इंटरनेट की तेजी से पहुंच भारतीय कृषि में एक बड़ा बदलाव ला सकती है। किसान स्टोर का शुभारंभ किसानों के लिए एक ऐसा ईकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में हमारा पहला कदम है जो उन्हें एक क्लिक पर ऑर्डर देने और अपनी पसंद के उत्पादों को घर पर प्राप्त करने की ताकत देगा।” यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स कर लेंगे ये रीचार्ज तो हो जाएगी एक साल की टेंशन खत्म, मिल रहा है 740GB तक डाटा
किसान स्टोर के लॉन्च के साथ, Amazon.in देश भर में किसानों की उपलब्धता, सुविधा, सुगमता और डिलीवरी की स्पीड के लिए प्रोडक्ट की रेंज को बढ़ाने पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहा है। हमारा मिशन किसानों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को फायदेमंद और सुविधाजनक बनाना है। यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को लॉन्च होंगे Realme 8i और Realme 8s 5G, लॉन्च से पहले लीक हुए हैं ये सभी स्पेक्स