Amazon ने हाल ही में New Delhi में एक इवेंट का आयोजन किया था। इसकी इवेंट के दौरान ही हिंदी में Alexa voice assistant को लाने के लिए फीचर का खुलासा हुआ है। यह नया फीचर Alexa app settings से लाइव है। वैसे हिंदी में Alexa को लाने की तैयारी पहले से ही चल रही थी।
Amazon India, Head of Devices Category के Manish Tiwari ने बताया कि इस समय साइट पर हिंदी यूज़र्स के विस्तार हो चुका है। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए ये फीचर पेश किया गया है। आपको बता दें कि Google smart speakers Hindi सपोर्ट के साथ पिछले साल आय थे।
इसके साथ ही अमेज़न ने Alexa Skills Kit को 2018 में हिंदी सपोर्ट के पेश किया था। अलेक्सा ने इससे पहले Hinglish यानी कुछ अंग्रेजी और कुछ हिंदी से बने शब्दों को सपोर्ट किया है लेकिन अब पूरी भाषा हिंदी ही होगी यानी यूज़र्स को अलेक्सा का फुल हिंदी सपोर्ट मिलेगा।
अब यूज़र्स Alexa को हिंदी में कमांड दे सकेंगे और अलेक्सा भी उनको उसी भाषा में जवाब देगी। वहीँ जल्द ही अमेज़न कई अन्य भाषाओं में भी अलेक्सा को पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। इस समय अलेक्सा 15 भाषाओँ को सपोर्ट करती है जिसमें Spanish, German, French भी शामिल हैं। इवेंट के दौरान Amazon ने Alexa के इस फीचर को दिखाते हुए हिंदी में पूछा, “अलेक्सा कैसी हो?” इस पर अलेक्सा ने जवाब दिया, “आपने पूछा, दिल गार्डन गार्डन हो गया।”