US Election खत्म होते ही X (पहले ट्विटर) यूजर्स अब नया ठिकाना खोज रहे हैं. यूजर्स अपने विचार को शेयर करने और दूसरों के साथ जुड़ने के लिए X छोड़ रहे हैं. इस वजह से दूसरे सोशल मीडिया को लगातार फायदा हो रहा है. इसका सबसे ज्यादा फायदा सोशल मीडिया साइट Bluesky को हुआ है.
एक हफ्ते में ही इससे 10 लाख यूजर्स जुड़ गए हैं. Bluesky ने बताया कि उसके टोटल यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.5 करोड़ हो गई है. आपको बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ Jack Dorsey ने Bluesky पर जुड़ने का लोगों से पहले ही आग्रह किया था. पहले यूजर्स इस प्लेटफॉर्म इनवाइट ओनली के माध्यम से जुड़ सकते थे. कंपनी ने अब इसे पूरी तरह से तैयार कर लिया है.
Bluesky एलॉन मस्क के एक्स से काफी मिलता-जुलता प्लेटफॉर्म है. इसमें डिस्कवर फीड के साथ क्रोनोलॉजिकल फीड का भी ऑप्शन दिया गया है. इसमें यूजर्स अपने फॉलो किए गए लोगों के पोस्ट को देख सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं और पोस्ट पिन भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारी छूट के साथ मिल रहा Samsung Galaxy S24, लेने से पहले जरूर देख लें ये अल्टरनेटिव फोन
चुनाव के बाद यूजर्स की लगातार Bluesky पर बढ़ोत्तरी हो रही है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि यूजर्स अचानक Bluesky पर बढ़ रहे हैं. इससे पहले अगस्त में ब्राजील में एक्स को बैन कर दिया गया था. जिसके बाद ब्लूस्काई पर 2.6 मिलियन नए यूजर्स जुड़े थे. कंपनी ने कहा था कि इनमें से 85 प्रतिशत ब्राजील से थे.
पिछले महीने एक्स ने इशारा किया था कि यूजर्स ब्लॉक किए गए अकाउंट के सार्वजनिक पोस्ट देख पाएंगे. इसके बाद एक ही दिन में लगभग 5 लाख नए यूजर्स Bluesky से जुड़ गए थे. Bluesky के बढ़ने के बाद भी एक्स ने पिछले हफ्ते पोस्ट करके दावा किया था कि यूएस चुनाव पर ग्लोबल बातचीत में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
X ने यह भी दावा किया कि चुनाव के दिन प्लेटफॉर्म पर एक दिन में काफी नए यूजर्स जुड़े. इसमें 15.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लू स्काई ने कहा है कि वह सरकार को यूजर्स ऑनलाइन क्या देखते हैं इसका कंट्रोल नहीं देगा.
इसके अलावा कई मीडिया आउटलेट और पत्रकारों ने भी एक्स पर पोस्ट ना करने की बात कही है. उनलोगों ने दावा किया है कि ऐड और हेट स्पीच फ्री प्लेटफॉर्म (ब्लू स्काई) का इस्तेमाल करने के लिए वे उत्सुक हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL ने मचा दिया धमाल! बिना नेटवर्क होगी कॉल, टावर के न रहने पर भी UPI पेमेंट, भारत में सर्विस लॉन्च