“UC News” ऐप बिग डाटा टेक्नोलॉजी से पॉवरड है और इसके माध्यम से आपको लेटेस्ट और सभी अन्य खबरें एक ही स्थान पर मिल जाएँगी. भारतीय यूजर्स के लिए यह काफी उपयोगी हो सकता है.
अलीबाबा की मोबाइल इंटरनेट कंपनी UCWeb ने भारत में अपना नया न्यूज़ ऐप लॉन्च किया है. “UC News” ऐप बिग डाटा टेक्नोलॉजी से पॉवरड है और इसके माध्यम से आपको लेटेस्ट और सभी अन्य खबरें एक ही स्थान पर मिल जाएँगी. भारतीय यूजर्स के लिए यह काफी उपयोगी हो सकता है.
इसके साथ ही कंपनी ने अपना नया और अपग्रेडेड UC ब्राउज़र लॉन्च किया है इसके साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि इस ब्राउज़र के मासिक यूजर 80 मिलियन के आसपास हैं और यह आंकड़ा केवल भारत का है.