मिर्जापुर का मशहूर डायलॉग ''शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है'' तो आपको याद ही होगा। अगर आप भी इस वेब सीरीज कि शौकीन हैं तो बता दें मिर्जापुर 3 की झलक सामने आई है। पहली बार मिर्जापुर 3 की झलक सामने आई है जिसे खुद गुड्डू भैया ने शेयर किया है। फर्स्ट लुक को देख कर ही समझ आता है कि इस बार का सीजन और भी खतरनाक होने वाला है। अली फजल ने पोस्टर साझा करते हुए कहा कि वह भी Mirzapur 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गुड्डू भैया उर्फ अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वेब सीरीज के पोस्टर को साझा किया है। हालांकि, उन्होंने आगे साफ कर दिया कि यह एक फैन आर्ट हा ईऔर पोस्टर के पीछे मेकर्स नहीं बल्कि फैन की कलाकारी है। ये कोई आधिकारिक पोस्टर नहीं है। हालांकि, पोस्टर आने के बाद से फैंस के बीच एक बार फिर से मिर्जापुर का जादू चल गया है।
इस पोस्टर में 'मिर्जापुर 3' का कोई किरदार चेहरे पर नकाब डाले नजर या रहा है। इस पर कमिंग सून भी लिखा है। वेब सीरीज के किरदारों जैसे कालीन भैया, वसुधा पंडित, रमाकान्त पंडित, बाउजी, डिम्पी, मकबूल, गोलू गुप्ता से लेकर बबलू पंडित के नाम भी पोस्टर पर लिखे हैं।
Mirzapur 3 की शूटिंग अभी चल रही है। इस बार अली फजल और भी खतरनाक अंदाज में नजर आएंगे। मेकर्स ने सीरीज की रिलीज तारीख को लेकर घोषणा तो नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि वेब सीरीज को अगले साल तक OTT पर पेश किया जाएगा।