MWC 2016: अल्काटेल का टू इन वन विंडोज टैबलेट प्लस 10 पेश

Updated on 22-Feb-2016
HIGHLIGHTS

अल्काटेल प्लस 10 टैबलेट के साथ एक डिचेबल कीबोर्ड भी उपलब्ध है. इस डिचेबल कीबोर्ड में कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें कीबोर्ड में उपयोग की गई 2,580mAh की बैटरी भी शामिल है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी अल्काटेल ने MWC 2016 के शुरू होने से पहले ही अपना नया टू इन वन विंडोज टैबलेट प्लस 10 पेश किया है. अल्काटेल प्लस 10 टैबलेट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

आपको बता दें कि, अल्काटेल प्लस 10 टैबलेट के साथ एक डिचेबल कीबोर्ड भी उपलब्ध है. इस डिचेबल कीबोर्ड में कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें कीबोर्ड में उपयोग की गई 2,580mAh की बैटरी भी शामिल है. इसे टैबलेट से अटैच करने पर बैटरी पावर बढ़कर 8,410mAh की हो जाती है. वहीं दूसरी खासियत है कि इस कीबोर्ड में वाई-फाई हॉटस्पॉट की सुविधा दी गई है जिसके उपयोग से एक साथ 15 डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है.

अगर अल्काटेल प्लस 10 टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 10-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×800पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.92GHz इंटेल क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

जानकारी दे दें कि, फिलहाल अल्काटेल द्वारा प्लस 10 टैबलेट के कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरे में फ्लैश मौजूद है.

अल्काटेल प्लस 10 टैबलेट मैटेजिक सिल्वर, सफेद और काले रंग में उपलब्ध होगा. अल्काटेल प्लस 10 जून 2016 तक यूरोप, लेटिन अमेरिका और मध्यम ईस्ट और अफ्रीका में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: MWC 2016: शाओमी Mi 5 होगा 24 फरवरी को लॉन्च

इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 भारत में होगा 3 मार्च को लॉन्च

इमेज सोर्स

Connect On :