Airtel ने 699 रुपये, 1099 रुपये और 1599 रुपये की कीमत वाले 3 नए प्लान लॉन्च किए हैं।
इस नए प्लान के साथ आपको Airtel 4K Xstream Box डिवाइस और 350 से ज्यादा चैनल मिलेंगे।
आपको 300Mbps की स्पीड के साथ Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस मिलता है।
एयरटेल ने अपने नए यूजर्स के लिए नए एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं, जो पिछले प्लान्स से बहुत अलग नहीं है लेकिन आप बेहतर बेनिफिट्स के साथ नए प्लान खरीद सकते हैं। कंपनी ने 3 नए प्लान लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमश: 699 रुपये, 1099 रुपये और 1599 रुपये है। आइए जानते हैं इन प्लान्स से आपको क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं
एयरटेल का 1599 रुपये वाला प्लान
यह प्लान कंपनी के 1498 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान जैसा ही है लेकिन इस नए प्लान के साथ आपको Airtel 4K Xstream Box डिवाइस और 350 से ज्यादा चैनल बेनिफिट्स मिलेंगे। हालांकि, आपको एक बार ही बॉक्स के लिए 2000 रुपये देने होंगे, इस बॉक्स से आपको सिर्फ टीवी देखने के साथ ही ओटीटी का भी फायदा मिलेगा।
साथ ही, आपको 300Mbps तक की स्पीड के साथ Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। साथ ही, आपको ErosNow, SonyLIV, Hoichoi, Lionsgate Play, Shemaroo, ManoramaMax, HungamaPlay, Ultra, DivoTV, EPICon, Klikk, Dollywood, Nammaflix और Shorts TV सहित 14 OTT प्लेटफॉर्म के लिए Airtel Xtreme प्रीमियम सिंगल लॉग-इन मिलेगा। यह प्लान मासिक 3.3TB या 3300GB डेटा प्रदान करता है।
एयरटेल का 1099 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 200Mbps स्पीड के साथ 3.3TB डेटा मिलता है। इस प्लान पर ओटीटी लाभ भी मिलते हैं। इस प्लान के साथ Airtel Xstream Box ऑफर भी वैलिड है और यूजर्स को 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स मिलेंगे।
एयरटेल का 699 रुपये वाला प्लान
इस 699 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को उपरोक्त सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस 40Mbps तक की स्पीड के साथ मिलेगा। हालांकि इस प्लान के साथ आपको न सिर्फ Amazon Prime Video और Netflix का फायदा मिलेगा। इस प्लान के साथ हर महीने 3300GB डेटा वाला टीवी ऑफर भी मिलेगा।