भारती एयरटेल (Airtel) दिल्ली (Delhi)-एनसीआर (NCR) में चुनिंदा ग्राहकों के लिए 'एयरटेल (Airtel) एक्स-सेफ (X-Safe)' नामक एक नई स्मार्ट होम मॉनिटरिंग सेवा की टेस्टिंग कर रहा है। हालांकि ऐसा भी सामने या रहा है कि इस सेवा के लिए पायलट टेस्टिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी, इस सेवा के लिए महीने में 99 रुपये या 999 रुपये साल के देकर उसका लाभ उठाया जा सकता है। अभी केवल चुनिंदा Airtel Xstream Fiber ग्राहकों को ही यह सेवा प्रदान की जा रही है। एयरटेल (Airtel) ग्राहकों को उनकी जरूरतों के आधार पर तीन अलग-अलग कैमरे अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध कराएगी। एयरटेल (Airtel) एक्स-सेफ (X-Safe) सर्विस के तहत ग्राहक एयरटेल (Airtel) से कितने कैमरे खरीद सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है। यानि अब एयरटेल (Airtel) एक नए बिजनेस में कदम रख चुकी है, इस नए बिजनेस में एयरटेल (Airtel) आपके घर की चौकीदारी भी करने वाला है। यानि आपको इंटरनेट मुहैया कराने के साथ ही आपको एयरटेल (Airtel) की ओर से अब आपके घर की सुरक्षा के लिए भी सेवा दी जाने वाली है।
एयरटेल (Airtel) एक्स-सेफ (X-Safe) द्वारा पेश किए गए सभी कैमरे वाई-फाई सपोर्ट हैं, इसका मतलब है कि घर पर फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन आपके कैमरों को हर समय काम करने में ऐक्टिव रखने वाला है। इसके अलावा, कैमरे 30 मीटर तक नाइट विजन को भी सपोर्ट कर रही हैं। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि यह कैमरा H.265 format में आपको अड्वान्स कंप्रेशन के साथ तस्वीरें और वीडियो भी उपलब्ध कराने वाले हैं। हालांकि इतना ही नहीं आपको प्राइवेसी मॉड भी मिल रहा है, इसके अलावा यह कैमरा IP67 रेटेड हैं, इसे ऐसे समझा जा सकता है कि यह किसी भी मौसम में काम करने में सक्षम हैं, यानि मौसम का कोई असर इनपर नहीं होने वाला है। इतना ही नहीं ग्राहक इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के कैमरों को चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Xiaomi 11i Hypercharge को कांटे की टक्कर देते हैं ये तीन धांसू फोंस
अब आप जाहिर है कि इस बारे में भी सोच रहे हैं होंगे कि आखिर जो यह कैमरा फूटेज लेते हैं वह कहाँ सेव होने वाला है। तो आपको बता देते है कि यह डेटा यानि कैमरों द्वारा लिए गए सभी डेटा अर्थात वीडियो और इमेज आदि को एयरटेल (Airtel) क्लाउड में स्टोर किया जाने वाला है। जिसे ग्राहक अपने मोबाइल ऐप से कभी भी और कहीं भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको यहाँ एक एआई एल्गोरिथ्म भी देखने को मिलने वाला है जिसके माध्यम से लोगों को आसानी से पहचान जा सकता है और आपको अलर्ट भी भेजा जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि कई लोग एक साथ अपने अपने डिवाइस आदि से कैमरे तक एक्सेस पा सकते हैं, इसके अलावा इन्हें कंट्रोल भी कर सकते हैं। हालांकि इसका लाभ उठाने के लिए एयरटेल (Airtel) वायरलाइन ग्राहकों को कैमरा रेंज के लिए वन-टाइम कॉस्ट और क्लाउड स्टोरेज के लिए मासिक सदस्यता का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें: iQOO 9 series इन दमदार स्पेक्स के साथ इंडिया में जल्द ही सकता है लॉन्च, देखें डिटेल्स