Airtel का बड़ा फैसला, बंद करने जा रहा ये पॉप्युलर म्यूज़िक ऐप, देखें पूरी डिटेल्स
Airtel ने अपने Wynk Music ऐप को बंद करने के फैसले की घोषणा कर दी है।
एप्पल के साथ साझेदारी के तहत अब एयरटेल यूजर्स को Apple Music का एक्सेस मिलेगा।
एप्पल म्यूज़िक यूजर्स Airtel Xstream के जरिए Apple TV+ को भी एक्सेस कर सकेंगे।
Bharti Airtel के सूत्रों से पता चला है कि कंपनी ने अपने Wynk Music ऐप को बंद करके म्यूज़िक वर्टिकल से बाहर निकालने के फैसले की घोषणा कर दी है। टेलिकॉम दिग्गज ने वीडियो और म्यूज़िक स्ट्रीमिंग के लिए Apple के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का खुलासा किया है, जिसके नतीजे में आने वाले कुछ महीनों में विंक म्यूज़िक ऐप को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा एयरटेल सभी विंक म्यूज़िक कर्मचारियों को कंपनी में शामिल करेगा।
2014 में लॉन्च हुए विंक म्यूज़िक ने करीबन 100 मिलियन से ज्यादा का सब्स्क्राइबर आंकड़ा प्राप्त कर लिया है। एयरटेल के एक प्रवक्ता का कहना है कि, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि हम विंक म्यूज़िक को बंद कर देंगे और सभी विंक म्यूज़िक कर्मचारियों को एयरटेल ईकोसिस्टम में शामिल कर लिया जाएगा।”
Apple TV+ को भी कर सकेंगे फ्री में एक्सेस
एप्पल के साथ साझेदारी के तहत अब एयरटेल यूजर्स को Apple Music का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा विंक प्रीमियम यूजर्स को एप्पल के लिए एयरटेल की ओर से एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलेंगे। एयरटेल ने यह भी घोषणा की है कि एप्पल म्यूज़िक यूजर्स इसके वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Xstream के जरिए Apple TV+ को भी एक्सेस कर सकेंगे।
इस सहयोग का लक्ष्य भारत में मोबाइल और Wi-Fi दोनों सब्स्क्राइबर्स के लिए एयरटेल की मनोरंजन पेशकशों को बेहतर बनाना है। ये नई बंडल्ड सेवाएं चुनिंदा प्रीपेड, पोस्टपेड और Wi-Fi प्लांस के जरिए उपलब्ध होंगी।
यह एडीशन एयरटेल के मनोरंजन पोर्टफोलिओ में महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह यूजर्स को एप्पल का एक्सक्लूसिव कॉन्टेन्ट स्ट्रीम करने में सक्षम बनाता है। एप्पल म्यूज़िक, एप्पल टीवी प्लस, सपोर्ट्स और बीट्स के वाइस प्रेज़िडेंट, Oliver Schusser ने इस साझेदारी पर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, “हमें बेहद खुशी है कि जल्द ही भारत में एयरटेल ग्राहक एप्पल टीवी प्लस और एप्पल म्यूज़िक पर सारे बढ़िया कॉन्टेन्ट का आनंद ले सकेंगे।”
Apple TV+ की भारत में कीमत
भारत में एप्पल टीवी प्लस का सब्स्क्रिप्शन 99 रुपए प्रतिमाह से शुरू होता है। जबकि एप्पल म्यूज़िक कई प्लांस ऑफर करता है, जिनमें छात्रों के लिए 59 रुपए प्रतिमाह, व्यक्तिगत यूजर्स के लिए 99 रुपए और परिवारों के लिए 149 रुपए प्रतिमाह के प्लांस शामिल हैं।
एयरटेल का बिजनेस-टू-कस्टोमर पोर्टफोलियो, जिसमें एयरटेल विंक, एयरटेल थैंक्स और एक्सट्रीम शामिल हैं, 220 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स की जरूरतों को पूरा करता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile