भारत में टेलीकॉम कंपनियां कई किफायती प्लांस ऑफर करती हैं। इन प्लांस में अनलिमिटेड कॉल्स, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए सब्स्क्रिप्शन और प्रतिदिन डाटा Rs 300 की कीमत में मिल जाता है। अगर आप एक किफायती प्लान की तलाश कर रहे हैं जो प्रतिदिन डाटा ऑफर करता हो तो आप इन प्लांस पर नज़र डाल सकते हैं।
एयरटेल Rs 249 के प्लान में अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 1.5 GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं जिसकी अवधि 28 दिन है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो प्लान में 30 दिन के लिए अमेज़न प्राइम विडियो का मोबाइल एडिशन ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस, विंक म्यूज़िक, फ्री हैलोट्यून और FASTag पर Rs 100 का कैशबैक मिलता है।
अगर आप अधिक डाटा चाहते हैं तो एयरटेल के Rs 298 रीचार्ज प्लान को चुन सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। प्लान में 30 दिन के लिए अमेज़न प्राइम विडियो का मोबाइल एडिशन ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस, विंक म्यूज़िक, फ्री हैलोट्यून और FASTag पर Rs 100 का कैशबैक मिलता है।
Vodafone Idea के Rs 299 के प्लान में अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 4GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलता है। प्लान में वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है और साथ ही Vi ऐप का एक्सेस भी मिलता है।
बात करें Rs 249 के प्लान की तो इसमें हर रोज़ 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा इस प्लान में भी मिल रही है और यूजर्स को Vi ऐप का एक्सेस भी मिल रहा है। Vi ऐप से रीचार्ज करने पर यूजर्स को अतिरिक्त 5GB डाटा भी मिलेगा।
जियो के Rs 249 प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। डेली डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है। प्लान में जियो ऐप्स का कोम्प्लीमेंटरी सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है।
जियो के Rs 199 प्रीपेड प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 28 दिन की वैधता मिलती है। इसके अलावा, जियो के Rs 149 ए रीचार्ज में हर रोज़ 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और हर रोज़ 100 SMS मिलते हैं। प्लान की अवधि 24 दिन है।