अभी कुछ महीनों पहले ही एयरटेल (Airtel) ने अपने Tariff Plans की कीमत (Price) में इजाफा (Airtel Tariff Price Increase) किया था, हालांकि इस समय में ही Reliance Jio और Vodafone Idea ने अपने प्लांस (Plans) की कीमतों में इजाफा (Airtel Tariff Price Increase) किया था। लेकिन अब सामने आ रहा है कि Airtel एक बार फिर से अपने रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की कीमत (Price) बढ़ा (Airtel Tariff Price Increase) सकती है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते Netflix, Prime Video और MX Player पर आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज़
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Airtel) इस साल मोबाइल (Mobile) कॉल (Call) और सेवाओं (Services) की दरों में बढ़ोतरी कर सकती है, क्योंकि कंपनी प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व को बढ़ाकर 200 रुपये करने की योजना बना रही है। ऐसे में Airtel users को बढ़ा (Airtel Tariff Price Increase) झटका लग सकता है। असल में महंगाई की बार झेल रहे यूजर्स पहले ही रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की कीमत (Price) बढ़ने से आहत हैं ऊपर ये नई खबर एयरटेल (Airtel) यूजर्स को परेशान कर सकती है।
जैसे कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि एयरटेल (Airtel) नवंबर 2021 में मोबाइल (Mobile) सेवाओं (Services) की दरों में 18-25 प्रतिशत की वृद्धि करने वाला पहला दूरसंचार ऑपरेटर था। प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू), एयरटेल (Airtel) की एक टेल्को की लाभप्रदता का एक संकेतक, अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 163 रुपये था, जो साल-दर-साल 2.2 प्रतिशत कम था।
यह भी पढ़ें: क्वाड रियर कैमरा और 90Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए Redmi Note 11 और Redmi Note 11S
भारत और दक्षिण एशिया के लिए भारती एयरटेल (Airtel) के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, "हम किसी भी प्रकार से कीमतों में इजाफा (Airtel Tariff Price Increase) करने में संकोच नहीं करेंगे, क्योंकि अभी हाल ही में ऐसा किया जा चुका है।"
उन्होंने यह भी कहा है कि, "मुझे 2022 में कभी-कभी टैरिफ (Airtel Tariff Price Hike) वृद्धि की उम्मीद है। मुझे नहीं लगता कि यह अगले 3-4 महीनों में होगा क्योंकि सिम समेकन और विकास को वापस आने की जरूरत है, लेकिन मुझे टैरिफ (Airtel Tariff Price Hike) वृद्धि के एक और दौर की उम्मीद है।”
यह भी पढ़ें: BSNL के ये सस्ते प्लान Airtel, Reliance Jio और Vi को भी दे रहे हैं कड़ी टक्कर, जानें बेनिफिट्स
नोट: एयरटेल के रिचार्ज प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!