राशन की दुकान पर मिलेगा सिम कार्ड! अब 10 मिनट में घर बैठे मिल जाएगा एयरटेल सिम कार्ड, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Updated on 15-Apr-2025
HIGHLIGHTS

Airtel SIM Card आपको अब आपके घर बैठे मिल जाने वाला है।

Airtel का सिम कार्ड आपको 10 मिनट से भी कम समय में मिल जाने वाला है।

आइए जानते है कि आपको कैसे और कहाँ Airtel SIM Card मिलने वाला है।

भारत में ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जो बेहद ही कम समय में ग्राहकों के घर तक राशन की डिलीवरी कर देते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से इन ऐप्स पर आपको गैजेट आदि भी बेहद ही कम समय में मिलना शुरू हो गए हैं। हमने पिछले साल की शुरुआत से देखा था कि iPhones भी आपको इन ऐप्स पर 10 मिनट के भीतर आपके घर पर बैठे बैठे मिल जाते हैं। हालांकि, अब सामने आ रहा है कि आपके घर पर 10 मिनट के भीतर ही Airtel का SIM Card भी डिलीवर कर दिया जाने वाला है। असल में, Blinkit ने लगभग लगभग 16 शहरों में अपनी नई सेवा को शुरू कर दिया जो जिसके तहत आपके घर तक 10 मिनट से भी कम समय में Airtel SIM Card डिलीवर कर दिया जाने वाला है। इसका मतलब है कि अब आपको Airtel SIM Card खरीदने के लिए किसी भी स्टोर या अन्य जगह पर जाने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: 2025 में हर किसी के पास होनी चाहिए Amazon Prime Membership, ये 10 पॉइंट्स बनाते हैं खासम-खास, खुलता है फ़ायदों का पिटारा

किन किन शहरों में मिलेगी ये सेवा

इस सेवा के लॉन्च के शुरुआती फेज की बात करें तो लगभग लगभग 16 शहरों में Airtel SIM Card डिलीवर होने वाले हैं, इनमें Delhi, Gurgaon, Faridabad, Sonipat, Ahmedabad, Surat, Chennai, Bhopal, Indore, Bengaluru, Mumbai, Pune, Lucknow, Jaipur, Kolkata और Hyderabad शामिल हैं। इसका मतलब है कि अभी के लिए इन शहरों में Blinkit से Airtel SIM Card के लिए ऑर्डर किया जा सकता है, यह आपके घर पर 10 मिनट के भीतर ही डिलीवर होने वाला है। हालांकि, कंपनी के अनुसार आपको इसके लिए केवल 49 रुपये की कन्वीन्यन्स फीस अदा करनी होगी।

Airtel SIM कैसे होगी Activate?

Blinkit से लगभग 10 मिनट के भीतर ही SIM Card प्राप्त करने के बाद आप इसे कैसे Activate कर सकते हैं, आइए इस बारे में भी विस्तार से जानते हैं। कंपनी की मानें तो इसके अनुसार आप इस सिम कार्ड को बड़ी ही आसानी से एक साधारण से Aadhaar आधारित KYC Authentication का प्रयोग करके Activate कर सकते हैं।

Prepaid या Postpaid का भी कर सकते हैं चुनाव

ग्राहकों के पास पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान्स में से चुनने का ऑप्शन भी होने वाला है, इसके अलावा वह MNP के माध्यम से अपना नंबर एयरटेल नेटवर्क में पोर्ट भी कर सकते हैं। प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, ग्राहक ऑनलाइन लिंक के ज़रिए एक्टिवेशन वीडियो देख सकते हैं ताकि उन्हें एक सहज और आसान एक्टिवेशन अनुभव मिल सके।

साथ ही, सभी एयरटेल उपयोगकर्ता Airtel Thanks App के माध्यम से हेल्प सेंटर तक आसानी से पहुंच सकते हैं। नए उपयोगकर्ता सहायता के लिए 9810012345 पर कॉल करके कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं। एक बार सिम कार्ड डिलीवर हो जाने के बाद, ग्राहकों को 15 दिनों के भीतर सिम को एक्टिवेट करना जरूरी है ताकि सेवा में कोई व्यवधान न आए।

यह भी पढ़ें: 5 महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म! BSNL के इस रिचार्ज ने Jio-Airtel-Vi की कर दी खटिया खड़ी, कीमत ऐसी की खरीदना पड़ जाएगा

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :