digit zero1 awards

Netflix का फ्री में लेना चाहते हैं आनंद, तो अभी खरीद लें ये Airtel के रिचार्ज प्लान

Netflix का फ्री में लेना चाहते हैं आनंद, तो अभी खरीद लें ये Airtel के रिचार्ज प्लान
HIGHLIGHTS

अगर आप Netflix का आनंद फ्री में लेना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं

अगर आप Airtel के इन प्लान्स को खरीदते हैं तो आपको Netflix का Subscription Free में मिल जाएगा

अब अगर आप Airtel के इन प्लांस को खरीदते हैं तो आपको Netflix का आनंद फ्री में ही मिल जाएगा

क्या होगा अगर नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध हो? मुझे लगता है कि ऐसा सुनकर ही आपको अच्छा फील हो रहा होगा। भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन की परेशानी को कम करने के लिए दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन दोनों प्लान्स में ग्राहकों को आकर्षक डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। आइए जानते हैं कि आखिर आपको यह शानदार ऑफर कौन से प्लांस के साथ मिलने वाला है। 

एयरटेल का नया ऑफर

एयरटेल का यह खास ऑफर Airtel के दो नए पोस्टपेड प्लान्स के साथ दिया जा रहा है।  इन दोनों प्लान के लिए ग्राहकों को 1,199 रुपये और 1,599 रुपये खर्च करने होंगे। दोनों प्लान्स पर फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: एक लीटर पानी में ही आपके कमरे को शिमला बना देंगे ये Portable Air Cooler, कीमत 500 रुपये से भी कम

Airtel Netflix Plans

एयरटेल का 1,199 रुपये का प्लान

एयरटेल पोस्टपेड प्लान पर ग्राहकों को 1,199 रुपये में फ्री नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 1,199 रुपये के प्लान की पिछली कीमत 999 रुपये थी। फिलहाल प्लान की कीमत बढ़ गई है। पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को 150GB  तक डेटा रोलओवर का लाभ मिलेगा। इस प्लान में ग्राहक लोकल और एसटीडी कॉल भी कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म ही नहीं एयरटेल के ग्राहकों को 1,199 रुपये के इस प्लान में अमेजन प्राइम और एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। साथ ही इस पोस्टपेड प्लान में हैंडसेट प्रोटेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: 5G को लेकर आई बड़ी खबर, अगले महीने शुरू हो सकती है नीलामी?

Airtel Netflix Plans

एयरटेल का 1,599 रुपये का प्लान

एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए 1,599 रुपये का पोस्टपेड प्लान लेकर आया है। इस प्लान के साथ ग्राहक नेटफ्लिक्स के स्टैंडर्ड प्लान का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। इस एयरटेल प्लान के साथ ग्राहकों को 500GB तक डेटा रोलओवर का लाभ मिलेगा। 1,599 रुपये के प्लान में एयरटेल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोमिंग कॉल की सुविधा देता है। ग्राहक नेटफ्लिक्स के साथ-साथ डिज्नी+हॉटस्टार और एयरटेल एक्सट्रीम के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का आनंद ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  21 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing phone (1), अब तक मिली ये जानकारी

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo