Airtel Payments Bank ने एक नए फीचर की घोषणा की है जिसकी मदद से ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन पर आधारित e-KYC करके सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकेंगे। यह फीचर इस साल के आखिर में उपलब्ध होगा और ग्राहक भारत में कहीं भी मिनटों में डिजिटल तरीके से बैंक अकाउंट खोल सकेंगे। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने आज ही घोषणा की है कि यह देश में अपने मोबाइल ऐप पर यह फीचर टेस्ट करने वाला पहला बैंक है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक का कहना है कि इस नई सुविधा के साथ ग्राहक डिजिटल तौर पर सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकेंगे और उन्हें फिजिकल डॉक्यूमेंट्स की या फिर बैंक ब्रांच में खुद जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे ग्राहकों की सुविधा और अनुभव भी बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें: आपके फोन की बैटरी चलेगी डबल, बस इन सिम्पल स्टेप्स को कर लें फॉलो
अकाउंट खोलने के लिए यह e-KYC प्रक्रिया फेस बायोमेट्रिक्स पर आधारित होगी इसलिए ग्राहकों को इसके लिए फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा जिसे UIDAI द्वारा बनाए गए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके प्रोसेस किया जाएगा।
Airtel Payments Bank ने कहा, “एयरटेल पेमेंट्स बैंक में अपनी डिजिटल सेवाओं को बढ़ाने के लिए हम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे बैंकिंग सॉल्यूशन यूजर-फ्रेंडली हैं। e-KYC के लिए फेस ऑथेंटिकेशन के लिए सिक्योर, फास्ट और पेपरलेस है जिससे डिजिटल अकाउंट खोलने में कोई रुकावट नहीं आती।”
यह भी पढ़ें: Redmi Note 13 Pro में होगा 200MP धांसू कैमरा, देखें कब है Launching | Tech News
साथ ही बैंक यह भी कहा कि, “यह तकनीक भारत के Digital Public Infrastructure का इस्तेमाल करेगी जिससे ड्रमैटिकली कॉस्ट में कमी आएगी और पहुँच बढ़ेगी जिससे डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। हमें विश्वास है कि इस सेवा से हमारे ग्राहकों को लाभ मिलेगा और लगातार सपोर्ट करने और सबसे पहले भारत में इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए हमारे साथ पार्टनरशिप करने के लिए हम Unique Identification Authority of India के आभारी हैं।”
एयरटेल ने बताया कि फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC प्रक्रिया में ग्राहकों के फ़ोटो को उनके आधार कार्ड से कैप्चर की गई इमेज के साथ क्रॉस-चेक करने के लिए AI/ML-आधारित तकनीक का इस्तेमाल होता है जिससे सुरक्षा बढ़ती है धोखाधड़ी वाली गतिविधियों को रोकने में मदद मिलती है।