Airtel का नया धमाका; एकदम फ्री में जितने मर्ज़ी सुन सकेंगे गाने, ऐसे मिलेगा Apple Music का फ्री सब्स्क्रिप्शन
Airtel कथित तौर पर कुछ चुनिंदा ग्राहकों को फ्री एप्पल सब्स्क्रिप्शंस ऑफर कर रहा है। Money Control के मुताबिक, टेलिकॉम कंपनी इस एक्सक्लूसिव ऑफर के बारे में कुछ पोस्टपेड यूजर्स को SMS के जरिए जानकारी दे रही है। यह मेसेजे कथित तौर पर उन ग्राहकों को भेजा जा रहा है जिन्होंने एयरटेल की विंक प्रीमियम सर्विस को सब्स्क्राइब किया हुआ है।
कंपनी भेज रही ये मेसेज
कंपनी द्वारा भेजा गया मेसेज – “डियर विंक यूजर, अपनी विंक प्लेलिस्ट पर गुनगुनाने और डांस करने के लिए धन्यवाद। अब जैसे ही हम विदा हो रहे हैं, ये रहा आपके लिए एक तोहफा – आपके एयरटेल पोस्टपेड प्लान के साथ 6 महीने का एप्पल म्यूज़िक फ्री। 100 मिलियन से ज्यादा गानों को ऐड-फ्री स्ट्रीम करें। अपना ऑफर क्लेम करें: i.airtel.in/thanks.”
“Dear Wynk user, thank you for humming along and dancing away to your Wynk playlist. As we bid farewell, here’s a gift for you – 6 months Apple Music free with your Airtel Postpaid plan. Stream over 100 million songs ad-free. Claim your offer: i.airtel.in/thanks”
जांच करने पर यह पुष्टि हो गई कि Airtel Thanks ऐप पर इस एप्पल सब्स्क्रिप्शन को प्रमोट करते हुए एक बैनर देखा गया है। हालांकि, ऐप में ऑफर की विशेषताओं का खुलासा नहीं किया गया था। हमें X पर भी इस ऑफर से संबंधित कई पोस्ट देखने को मिले।
For those wynk music users, wondering where is my Playlist and what Airtel is doing,
— Anurag A (@anuraganasane) November 20, 2024
See this,@WynkMusic is shutting down and @airtelindia is bringing Apple music for its subscribers.
So have patience, things are slowly being reflected in Thanks app. pic.twitter.com/gZj9t4wx4d
एक X यूजर ने लिखा, “उन विंक म्यूज़िक यूजर्स के लिए, जो सोच रहे हैं कि मेरी प्लेलिस्ट कहाँ गई और एयरटेल कर क्या रहा है। यह देखें, “@WynkMusic बंद हो रहा है और @airtelindia अपने सब्स्क्राइबर्स के लिए एप्पल म्यूज़िक ला रहा है। तो धैर्य रखें, चीजें धीरे-धीरे थैंक्स ऐप में दिखाई दे रही हैं।”
एयरटेल विंक म्यूज़िक 2014 में शुरू हुआ था। कंपनी ने अपनी इस म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस को बंद करने की घोषणा इस साल की शुरुआत में की थी। फिर एयरटेल ने कहा कि विंक म्यूज़िक के सभी कर्मचारियों को मूल कंपनी में शामिल कर दिया जाएगा।
विंक यूजर्स के लिए एयरटेल ने एप्पल के साथ साझेदारी की है और उन्हें Apple Music का एक्सेस देगा। कंपनी ने कहा, “एक महत्वपूर्ण कदम में, एयरटेल ने अपने यूजर्स को एप्पल म्यूज़िक का एक्सेस ऑफर करने के लिए एप्पल के साथ एक साझेदारी में कदम रखा है। इस साझेदारी के तहत विंक प्रीमियम सब्स्क्राइबर्स को एप्पल म्यूज़िक के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलेंगे।”
यह भी पढ़ें: 62 हजार वाला OnePlus 12 5G केवल 30 हजार में, बार-बार नहीं मिलता ऐसा गोल्डन चांस!
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile