Airtel इन ग्राहकों को दे रही है एक साल का Xstream Premium Plan वो भी फ्री, क्या आप हैं इस लिस्ट में

Airtel इन ग्राहकों को दे रही है एक साल का Xstream Premium  Plan वो भी फ्री, क्या आप हैं इस लिस्ट में
HIGHLIGHTS

एयरटेल की ओर से कुछ चुनिन्दा ग्राहकों को एक मैसेज सेंड किया जा रहा है, जिसके द्वारा उन्हें इस फ्री सब्सक्रिप्शन की जानकारी दी जा रही है

कई उपयोगकर्ताओं ने मैसेज मिलने की जानकारी को ट्विटर के माध्यम से साझा भी किया है

इस मैसेज के ऊपर ग्राहक पूरी तरह से संतुष्ट होना चाहते हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी भी मांग रहे हैं

एयरटेल कथित तौर पर अपने चुनिन्दा एयरटेल डिजिटल टीवी ग्राहकों 1 साल तक Xstream Premium के सब्सक्रिप्शन की पेशकश फ्री में कर रहा है, इसका मतलब है कि एयरटेल के कुछ चुनिन्दा ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री में Xstream Premium सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। कंपनी चयनित ग्राहकों को इस बारे में एक मैसेज के माध्यम से जानकारी दे रही है। कई उपयोगकर्ताओं ने मैसेज मिलने की जानकारी को ट्विटर के माध्यम से साझा भी किया है, इस मैसेज के ऊपर ग्राहक पूरी तरह से संतुष्ट होना चाहते हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी भी मांग रहे हैं। 

यह मैसेज उपयोगकर्ताओं को सूचित कर रहा है कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम प्लान उनके लिए 365 दिनों के लिए एक्टिवेट हो गया है, और इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार से कोई अलग से खर्चा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह उनके लिए फ्री है। इसके बाद एयरटेल के यह लकी ग्राहक उनके एयरटेल Xtream स्मार्ट स्टिक पर 1000+ फिल्में, टीवी शो, और अधिक को देख सकते हैं।

Twitter के साथ-साथ OnlyTech प्लेटफार्म पर उपयोगकर्ता की रिपोर्ट के अनुसार, Xstream बॉक्स और गैर- Xsream बॉक्स उपयोगकर्ता दोनों कथित तौर पर एयरटेल से इस मैसेज को प्राप्त कर रहे हैं, और कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसे कई बार प्राप्त भी किया है। संदेश में लिखा है, “Congratulations! Airtel Xstream Premium Plan offer for 365 has been successfully activated. Enjoy access to 10000+ movies, TV shows and more on Airtel Xstream Smart Stick.”

हालाँकि आपको यह भी बता देते हैं कि अभी तक इस बारे में जानकारी साफ़ नहीं है कि यह 1 साल का लाभ एयरटेल Xtream स्मार्ट स्टिक या नियमित DTH ग्राहकों के साथ ही सीमित है। अभी इस बारे में एयरटेल की ओर से स्पष्टता आना बाकी है।

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में एयरटेल की ओर से अपने एक बड़े यानी सालाना प्लान को बंद कर दिया था, जी हाँ, हम बात कर रहे हैं एयरटेल के Rs 2398 की कीमत में आने वाले प्लान की। Airtel का यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, साथ ही इसमें आपको 1.5GB डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जा रही थी। हालाँकि अब कंपनी की ओर से अपने इस प्लान पर रोक लगा दी गई है। आपको बता देते हैं कि एयरटेल की साईट पर भी अब आपको यह प्लान नजर आने वाला है। इसका मतलब है कि अब एयरटेल के पास Rs 2498 की कीमत में आने वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान ही बचा है, जो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई-स्पीड डाटा और 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। 

ऐसा भी सामने आ रहा है कि जियो को कड़ी टक्कर देने की नियत से एयरटेल ने एक नया दांव चला है। आपको बता देते है कि कंपनी की ओर से एक नया फ्री डाटा कूपन ऑफर किया जा रहा है, जो आपको लगभग 6GB तक हाई-स्पीड डाटा ऑफर करता है, अर्थात् एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स को यह ऑफर मिल सकता है। 

अगर हम एयरटेल के Rs 2398 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि अब आपको यह एयरटेल की साईट पर नजर नहीं आ रहा है। इस जानकारी को सबसे पहले OnlyTech की ओर से सबके सामने रखा गया है। इसके अलावा यह प्रीपेड प्लान अब किसी थर्ड पार्टी रिचार्ज चैनल जैसे गूगल पे और Paytm के माध्यम से भी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। 

अगर हम Airtel के Rs 2498 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान की अवधि 365 दिन की है। Rs 2498 का यह प्लान एयरटेल की वैबसाइट पर लिस्टेड है। प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल का लाभ मिलता है। साथ ही ग्राहक हर रोज़ 100 SMS का भी उपयोग कर सकते हैं।

अन्य विकल्पों में ZEE5 प्रीमियम, Airtel Xstream और Wynk Music का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा, Airtel यूज़र्स को फोंस के लिए एंटी-वायरस प्रोटेक्शन, फ्री हैलोट्यून्स और Shaw Academy के लिए फ्री क्लासेज़ का लाभ मिलेगा। साथ ही यूज़र्स को FASTag पर Rs 150 का कैशबैक भी मिलेगा।

Airtel के अधिक रीचार्ज प्लान जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo