Airtel अपने यूजर्स के लिए लाया है एक शानदार ऑफर: देखें क्या है Airtel world Pass

Airtel अपने यूजर्स के लिए लाया है एक शानदार ऑफर: देखें क्या है Airtel world Pass
HIGHLIGHTS

एयरटेल ने हाल ही में अपने नए "Airtel world Pass" के बारे में जानकारी दी है।

यह पैक पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कार्ड्स वाले ग्राहकों उपयोग कर सकते हैं।

कंपनी अपने यूजर्स के लिए मुफ्त में 24x7 कस्टोमर केयर सपोर्ट ऑफर कर रही है।

एयरटेल ने हाल ही में अपने नए "Airtel world Pass"  रिचार्ज के बारे में जानकारी दी है जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक है जिसमें हाइ-वेल्यू कॉलिंग और डेटा लाभ ऑफर किए जाएंगे। यह पैक उन भारतीय यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो भारत से बाहर दो या दो से अधिक देशों में जा रहे हैं। यह पैक लगभग 184 देशों मे उपयोग किया जा सकता है। 

यह पैक पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कार्ड्स वाले ग्राहकों द्वारा उपयोग किया जा सकता है। ग्राहक एयरटेल ऐप का उपयोग करके इस सेवा को यात्रा करते समय ऐक्टिवेट कर सकते हैं,  और अगर यात्रा करते समय आपके पैक की वैधता समाप्त हो जाए तो, आप एमर्जंसी डेटा भी ले सकते हैं। ग्राहक यह भी देख सकते हैं कि उनका कितना डेटा उपयोग हो रहा है जिससे उन्हें हमेशा यह जानकारी रहे कि उन्हें कब रिचार्ज करने की आवश्यकता है। 

AIRTEL WORLD PASS प्रीपेड प्लांस

Recharge Cost

Data

Calling (Local/India)

Validity

Rs 649

500MB

100 Mins

1 day

Rs 899

1GB

100 min

10 days

Rs 2,998

5GB

200 min

30 days

Rs 2,997

2GB

100 min

365 days

एयरटेल वर्ल्ड पास प्लांस अलग अलग कीमतों पर उपलब्ध हैं। यूजर्स के लिए उपलब्ध प्लांस का एक ब्रेकडाउन नीचे दिया गया है:

AIRTEL WORLD PASS पोस्टपेड प्लांस 

एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध प्लांस की भी एक लिस्ट जारी की है, जिसमें डेटा और  कॉलिंग सुविधाएं दी गई हैं::

Postpaid Plan Price

Data

Calling (Local/India)

Validity

Rs 649

Unlimited Data 

(500MB High Speed)

100 Mins

1 day

Rs 2,999

Unlimited Data 

(5GB High Speed)

100 min/day

100 days

Rs 3,999

Unlimited Data 

(12GB High Speed)

100 min/day

30 days

Rs 5,999

Unlimited Data 

(2GB High Speed)

900 Min

90 days

Rs 14,999

Unlimited Data 

(15GB High Speed)

3000 Min

365 days

एयरटेल वर्ल्ड पास के लाभ 

डेटा और वॉइस कॉलिंग सेवाओं के अतिरिक्त, एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए कुछ अन्य लाभ भी ऑफर करता है। टेलिकॉम कंपनी आपको मुफ्त में 24×7 कस्टोमर केयर सपोर्ट ऑफर करती है, चाहे आप किसी भी देश में हों। ब्रांड ने एक खास नंबर (99100-99100) जारी किया है जिसपर ग्राहक कॉल या व्हाट्स ऐप मेसेज भेज सकते हैं। एयरटेल एक रियल-टाइम रिजॉल्यूशन ऑफर करके यह भी सुनिश्चित करता है कि, एक नेटवर्क और अनुभवी स्पेशलिस्ट हर समय उपलब्ध  कराया जाएगा। 

ग्राहक एमर्जंसी के समय उपयोग के लिए मेसेजिंग ऐप्स पर अनलिमिटेड डेटा का भी लाभ उठा सकते हैं, यूजर्स यात्रा करते समय अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एयरटेल ऐप्स पर लॉग-इन कर सकते हैं- यूजर्स अपना बिलिंग अमाउंट चेक कर सकते हैं, डेटा या मिनट्स ऐड कर सकते हैं और अपना डेटा यूज़ेज भी देख सकते हैं। 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo