एयरटेल, जियो, वोडाफोन और आईडिया 1 दिसम्बर से शुरू करेंगे OTP पर आधारित आधार सिम लिंकिंग

Updated on 20-Nov-2017
HIGHLIGHTS

आधार को मोबाइल सिम कार्ड्स से लिंक करने की डेडलाइन 6 फरवरी 2018 है. टेलीकॉम ऑपरेटर्स 1 दिसम्बर से OTP पर आधारित आधार सिम वेरिफिकेशन शुरू करेंगें. हालाँकि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने यह भी कहा है कि जो मोबाइल नंबर्स आधार से लिंक नहीं होंगे उन्हें डिसकनेक्ट नहीं किया जाएगा.

भारतीय सरकार 1 बिलियन आधार नंबर्स को 1 बिलियन बैंक एकाउंट्स और 1 बिलियन मोबाइल नंबर्स से लिंक करने के मिशन पर काम कर रही है. इस प्रोजेक्ट को “1 प्लस 1 प्लस 1” कहा जा रहा है, इसे पूरा करने के लिए युनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने नया रास्ता निकाला है जिससे आधार नंबर्स को मोबाइल सिम कार्ड्स से लिंक किया जा सके. 

वहीं मोबाइल यूज़र्स अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर के स्टोर पर जाकर भी अपने सिम कनेक्शन को री वेरीफाई करवा कर अपने आधार नंबर से लिंक करवा सकते हैं. रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया 1 दिसम्बर से OTP पर आधारित वेरिफिकेशन शुरू करेंगें. 

आधार नंबर्स को मोबाइल सिम कार्ड्स से लिंक करने की आखिरी तारीख 6 फ़रवरी 2018 रखी गई है. हालाँकि यह डेडलाइन बढ़ भी सकती है. बैंक एकाउंट्स को आधार से लिंक करने की तारीख को मार्च 2018 तक बढ़ा दिया गया है. 

UIDAI के CEO अजय भूषण पाण्डेय ने बताया,“सब्सक्राइबर्स को मोबाइल फोन कंपनी के पोर्टल पर जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालना होगा उसके बाद यूज़र के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. 

https://twitter.com/UIDAI/status/932142681907634176?ref_src=twsrc%5Etfw

डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम (DoT) ने ऐप पर आधिरत और IVRS पर आधारित आधार मोबाइल लिंकिंग की घोषणा भी की है. ये भी 1 दिसम्बर से शुरू होगा. हालाँकि, DoT ने यह भी बताया कि जो मोबाइल नंबर्स आधार से लिंक नहीं होंगे उन्हें डिसकनेक्ट नहीं किया जाएगा और अभी इस बारे में कोई भी आखिरी फ़ैसला नहीं लिया गया है. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :