Airtel (एयरटेल) ने इस महीने Airtel Black (एयरटेल ब्लैक) को लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य घरों के लिए ऑल इन वन सोल्यूशन प्रदान करना है। Airtel Black (एयरटेल ब्लैक) में यूजर्स एक बिल के तहत Airtel Xstream Fiber (एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर), Airtel DTH (एयरटेल डीटीएच)और मोबाइल सर्विस को कंबाइन कर सकते हैं। इसके अलावा, यह यूजर्स को उनकी जरूरतों के मुताबिक प्लान को कस्टमाइज़ भी कर देता है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
एयरटेल का कहना है कि कई यूजर्स ने माह में अलग-अलग ड्यू डेट पर पेमेंट किए जाने वाले कई बिलों के चलते होने वाली परेशानी बताई है जिसके चलते रीचार्ज भूल जाने पर कई सर्विस बंद हो गई हैं। साथ ही कई लोकल सर्विस प्रोवाइडर से सर्विस मैनेजमेंट में भी कई दिक्कतें आ रही हैं। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
अब कई ब्रॉडबैंड प्लान (broadband प्लान) और पोस्टपेड प्लान (Postpaid plan) के दाम Airtel Black (एयरटेल ब्लैक) कॉम्बो प्लांस मिल रहे हैं। यहां हम आपको एयरटेल के Rs 1599 के पोस्टपेड प्लान और Rs 1598 के फैमिली प्लान और एयरटेल के Rs 999 व Rs 1349 के प्लान की तुलना करके बता रहे हैं जो कि एक जैसे पोस्टपेड बेनेफिट्स देते हैं लेकिन एक्सट्रा DTH या ब्रॉडबैंड बेनेफिट्स भी देते हैं। ये भी पढ़ें: Vi यूजर्स को जल्द लग सकता है सदमा, जानें क्या है Vodafone idea की सबसे बड़ी मुश्किल
एयरटेल (Airtel) Rs 1599 प्रीमियम फैमिली पोस्टपेड प्लान: इस एयरटेल (Airtel) प्लान में यूजर्स को 200GB तक रोलओवर की सुविधा के साथ 500GB मासिक डाटा दिया जाता है। इस प्लान में दो कनेक्शन मिलते हैं जिसका पहला रेगुलर होता है और दूसरा एक फैमिली एड-ऑन कनेक्शन होता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर रोज़ 100 SMS भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
अन्य लाभ की बात करें तो प्लान में एक साल के लिए Amazon Prime (अमेज़न प्राइम), Disney+ Hotstar VIP (डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी) और साथ में Airtel XStream (एयरटेल एक्सट्रीम) का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके प्रीमियम बेनेफिट्स में हैंडसेट प्रोटेक्शन, Shaw academy Lifetime एक्सेस, Juggernaut बुक्स, Airtel X-stream ऐप प्रीमियम और Wynk प्रीमियम शामिल है। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
यह प्लान पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड का कॉम्बिनेशन है। इस प्लान में यूजर्स को 105GB डाटा (पोस्टपेड नंबर के साथ) दिया जाता है। इस प्लान में दो कनेक्शन मिलते हैं जिसका पहला रेगुलर होता है और एक फैमिली एड-ऑन कनेक्शन होता है। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ SMS भी मिलते हैं। इसमें दिए गए ब्रॉडबैंड प्लान में 200mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और साथ ही Amazon Prime (अमेज़न प्राइम) और Airtel Xstream (एयरटेल एक्सट्रीम) का लाभ भी मिलता है। ये भी पढ़ें: Airtel ने अपग्रेड किये 79 रुपये के प्लान में आने वाले बेनेफिट्स, अब 28 दिनों के लिए मिल रहा है ये सबकुछ
एयरटेल के इस प्लान में 3 कनेक्शन मिलते हैं जिसमें 1 रेगुलर और दो एड ऑन मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 200GB तक डाटा रोलओवर की सुविधा के साथ कुल 150GB डाटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ SMS भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें: 100 रुपये के अंदर धमकेदार हैं BSNL के ये Recharge, Jio-Airtel को देते हैं कड़ी टक्कर
इस प्लान में यूजर्स को 210GB डाटा दिया जाता है जो कि तीन पोस्टपेड कनेक्शन में बंटता है जिसमें पहला रेगुलर होता है और दो फैमिली एड-ऑन कनेक्शन होते हैं। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, प्लान में हर रोज़ SMS का लाभ भी मिलेगा। यह भी पढ़ें: TATA Tele Business ने लॉन्च किया स्मार्ट इंटरनेट, देखें कैसे Jio-Airtel-Vi से कहीं आगे
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!