टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान (Plan) लॉन्च किया है। एयरटेल का नया प्लान (Plan) (new plan) डेटा पैक (Data Pack) है और इसकी कीमत 119 रुपये है। प्रीपेड (Prepaid) मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए इस पैक (Prepaid Pack) को Xstream Mobile Pack कहा जाता है। इस डेटा पैक (Data Pack) में कंपनी इंटरनेट यूजर्स (Internet users) को 15GB डेटा ऑफर करती है। यह प्लान (Plan) यूजर के मौजूदा प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) या 15 जीबी डेटा खत्म होने तक चलेगा। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
इस पैक की खास बात यह है कि यह यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम ऐप (Airtel Xstream App) में तीन में से एक ओटीटी (OTT) चैनल का 30 दिनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन देगा। यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर इस एयरटेल डेटा-पैक (Airtel Data Pack) को सब्सक्राइब कर सकते हैं। डाटा पैक (Data Pack) से नंबर रिचार्ज (Recharge) होते ही यूजर के अकाउंट में 15 जीबी डाटा (Data) क्रेडिट हो जाएगा। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
एक बार डेटा (Data) क्रेडिट हो जाने के बाद, उपयोगकर्ताओं को 30 दिन का समय मिलेगा, जहां उपयोगकर्ता इरोस नाउ (Eros now) (हिंदी), मनोरमा मैक्स (manorama max (मलयालम) या होइचोई (hoichoi) (बांग्ला) ओटीटी (OTT) चैनलों के बीच चयन कर सकते हैं। एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) डिवाइस पर एयरटेल एक्सट्रीम ऐप (Airtel Xstream App) पर जाएं और पसंदीदा ओटीटी (OTT) चैनल को सब्सक्राइब करें। यह भी पढ़ें: 2,250 रुपये के डिस्काउंट में मिल रहा Redmi Note 10s, ऐसा मौका फिर नहीं, उठाएँ लाभ
अगर आप एयरटेल एक्सट्रीम ऐप (Airtel Xstream App) में इस ओटीटी (OTT) चैनल को अलग से सब्सक्राइब करते हैं, तो आपको इरोस नाउ (Eros now) के लिए 39 रुपये, मनोरमा मैक्स (manorama max के लिए 99 रुपये और होइचोई (hoichoi) के लिए 199 रुपये का भुगतान करना होगा। लेकिन 119 रुपये के पैक में इनमें से किसी एक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) प्राप्त करना एक बेहतरीन ऑफर है। खास बात यह है कि प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) और ओटीटी (OTT) एप सब्सक्रिप्शन (Subscription) की वैलिडिटी (validity) एक दूसरे से अलग है। ओटीटी (OTT) ऐप की मासिक वैधता (monthly validity) की गणना सदस्यता (Subscription) की तारीख से की जाएगी। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
अगर आप 119 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज (Recharge) करते हैं, तो आपको कई ओटीटी (OTT) ऐप चुनने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा आप चाहें तो किसी भी चुने हुए OTT ऐप के सब्सक्रिप्शन को 30 दिनों से 180 दिनों तक बढ़ा सकते हैं। ध्यान दें कि 119 रुपये के पैक में उपलब्ध ओटीटी (OTT) सुविधा केवल एयरटेल एक्सट्रीम ऐप (Airtel Xstream App) में उपलब्ध है और ओटीटी (OTT) सेवा प्रदाता (OTT Service Provider) के स्टैंड अलोन ऐप पर लागू नहीं होती है। यह भी पढ़ें: BSNL, Airtel और Jio के धमाकेदार प्लान्स, रोज़ 5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग करते हैं ऑफर