Airtel लाया एक नई बढ़िया सर्विस, पहले महीने मिलेगा बिलकुल फ्री लाभ…

Airtel लाया एक नई बढ़िया सर्विस, पहले महीने मिलेगा बिलकुल फ्री लाभ…
HIGHLIGHTS

Rs 99 प्रति माह या Rs 999 प्रति वर्ष की राशि में कंपनी देगी सिक्योरिटी कैमरा

Airtel Xsafe में मिल रहे हैं यह लाभ

जानें क्या है एयरटेल की नई Airtel Xsafe सर्विस

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) प्रोडक्टस का एक बड़ा पोर्टफोलियो लेकर मार्केट में बैठा है जिसमें से एक एयरटेल एक्ससेफ (Airtel Xsafe) भी शामिल है। यह कंपनी की ओर से एक नया सोल्यूशन है जिसका उद्देश्य यूजरस के जीवन को अधिक सुरक्षित व शांतिपूर्ण बनाना है।

यह भी पढ़ें: 2026 तक 100 करोड़ हो जाएगा स्मार्टफोन यूजर्स का आंकड़ा, देखें क्या होगी Feature Phones की संख्या

एयरटेल एक्ससेफ (Airtel Xsafe) एक ऐसी सेवा है जिसके अंदर एयरटेल (Airtel) यूजर्स को Rs 99 प्रति माह या Rs 999 प्रति वर्ष की एक निश्चित राशि के लिए सिक्योरिटी कैमरा प्रदान करता है। यूजर्स अपने घर या ऑफिस के लिए कैमरा ले सकते हैं।

airtel xsafe

निश्चित रूप से इसके लिए लागत बढ़ जाएगी। कंपनी पहले महीने फ्री सर्विस देगी। चलिए बात करें हैं उन स्मार्ट फीचर्स के बारे में जो एयरटेल एक्ससेफ कैमरा (Airtel Xsafe) के साथ ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: Poco M4 Pro 4G हुआ लॉन्च, देखें कैसे हैं स्पेक्स और कीमत क्या है

एयरटेल एक्ससेफ (Airtel Xsafe) में ढेरो फीचर्स दिए गए हैं जिसमें पर्सन डिटेक्शन, फुल HD विडियो, टू-वे टॉक, क्लाउड स्टोरेज, रिकॉर्ड लाइव, लाइफटाइम कॉल और फील्ड सपोर्ट, वीडियो डाउनलोड और शेयर, पेरीमीटर ज़ोनिंग, मोशन सेंसिटिविटी कंट्रोल, मल्टीपल व्यूईंग , मोशन डिटेक्शन और बिल्ट-इन डिवाइस अलार्म जैसे फीचर्स शामिल हैं।

airtel xsafe

Airtel Xsafe के तहत कंपनी तीन कैमरे पेश करती है। ये तीन कैमरे स्टिकी कैम, 360 डिग्री कैम और एक एक्टिव डिफेंस कैम है। स्टिकी कैम की कीमत 2499 रुपये है और यह इन तीनों में सबसे किफ़ायती कैमरा है। 360 डिग्री कैम और एक एक्टिव डिफेंस कैम की कीमत की बात करें तो ये क्रमश: 2999 रुपये और 4499 रुपये में आते हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo