4 महानगरों में एयरटेल 4G बनाम वोडाफ़ोन 3G की कीमतों की तुलना

Updated on 07-Aug-2015
HIGHLIGHTS

इससे पहले कि लोग एयरटेल 4G की ओर अपना रुख करें, आइये एक नज़र डाल लेते हैं बड़े महानगरों में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों के कितना फर्क है.

कल ही, एयरटेल ने भारत के लगभग 296 शहरों में अपनी 4G सेवा की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही इसने 4G के बाज़ार में अपने कदम बड़े पैमाने पर बढ़ा लिए हैं. बता दें कि अब देश में कम कीमतों में 4G स्मार्टफोंस की भी शुरुआत होने वाली है वैसे से कुछ अधिक कीमत वाले स्मार्टफोंस में ये सेवा पहले से ही दी जा रही है, लेकिन अब इस संख्या में भी बड़े पैमाने पर वृद्धि होने वाली है. हाल ही में, वोडाफ़ोन ने भी 4G सेवा को भारत के कुछ शहरों में परखा था, उसका ट्रायल किया था. और अब यह दोनों बड़ी कम्पनियां एक दूसरे से कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. वोडाफ़ोन अब एयरटेल से पूरी टक्कर ले रही है, बता दें कि एयरटेल पहले ही देश में 4G का जाल बुन चुका है. आइये एक नज़र डालते हैं इन दोनों कंपनियों के प्लान्स की कीमतों पर, (यह तुलना दोनों प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के बीच है).

Postpaid Price Sheet
New Delhi
1GB 2GB 4GB 8GB
Airtel (4G) 300 500 900 1550
Vodafone (3G) 250 450 750 1250
Bangalore
1GB 2GB 4GB 8GB
Airtel (4G) 250 450 750 1250
Vodafone (3G) 250 450 750 1250
Mumbai
1GB 2GB 4GB 8GB
Airtel (4G) 250 450 750 1250
Vodafone (3G) 250 450 750 1250
Kolkata
1GB 2GB 4GB 8GB
Airtel (4G) 250 450 750 1250
Vodafone (3G)* 250 450
*Kolkata circle has a 3GB plan of Rs. 650, and a 6GB plan of Rs. 950
Prepaid Price Sheet
New Delhi
1GB 2GB 3GB 5GB
Airtel (4G) 299 497 699 1099
Vodafone (3G) 297 497 697 1097
Bangalore
1GB 2GB 3GB 5GB
Airtel (4G) 255 455 655 955
Vodafone (3G) 251 449 649 849
Mumbai
1GB 2GB 3GB 5GB
Airtel (4G) 296 499 698 1097
Vodafone (3G)* 297 497 1097
*Mumbai circle has a 4GB plan of Rs. 897
Kolkata
1GB 2GB 3GB 5GB
Airtel (4G) 251 455 652 849
Vodafone (3G) 251 451 651 851

यहाँ हमने देखा कि 4G की कीमतें भी 4 बड़े महानगरों में लगभग एक जैसी ही हैं. एयरटेल ने बाज़ी यहाँ मार ली हैं क्योंकि वह देश में सभी जगह 4G सेवा उपलब्ध करा रहा है, वह भी सस्ते दामों में. और अब उसे वोडाफ़ोन ने भी ज्वाइन करने की ठान ली है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इनके 4G के दाम कैसे होते हैं. लेकिन यह देखना भी अपने आप में ख़ास होगा कि एयरटेल कैसे 3G के दाम में 4G सेवाएं उपलब्ध कराता है जैसा कि वह कह रहा है.

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :