एयरबस ने पेश की 3D-प्रिंटेड मोटरसाइकिल
‘लाइट राइडर’ एक e-मोटरसाइकिल है, जिसका वजन 35 किलो है और इसकी कीमत Rs. 38 लाख है.
लाइट राइडर, को APवर्क्स ने बनाया है, यह एक 3D-प्रिंटेड e-मोटरसाइकिल है. यह एयरबस की जर्मन स्थित सहायक कंपनी है. इस मोटरसाइकिल का नाम लाइट राइडर इसलिए रखा गया है क्योंकि इसका वजन 77 Ibs ( लगभग 35 kg) है. APवर्क्स अभी सिर्फ 50 लाइट राइडर मोटरसाइकिलों का निर्माण करने वाली है. लाइट राइडर का वजन €50,000 (लगभग Rs. 38 लाख) है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] HP EliteBook Folio: First look in Hindi Video
इस मोटरसाइकिल को मेटालिक 3D-प्रिंटिंग तकनीक के जरिये बनाया गया है. इस मोटरसाइकिल को बनाने के लिए कई हज़ार प्रिंटेड लेयर्स का इस्तेमाल किया गया है, हर लेयर 60 माइक्रोन जितनी पतली है.
3D-प्रिंटिंग के जरिये ही इस मोटरसाइकिल को इस तरह से डिज़ाइन किया जा सका है और अपने खोखले डिज़ाइन की वजह से यह मोटरसाइकिल इतनी हल्की है. अगर इसका डिज़ाइन ऐसा नहीं होता तो इस मोटरसाइकिल का वजन इतना हल्का नहीं होता. इसके फ्रेम का वजन सिर्फ 13 पाउंड्स (5.9 kg) है, यह मोटरसाइकिल एक सिंगल चार्ज में 37 मिल्स (60 किलोमीटर) चल सकती है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, XA भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध
इसे भी देखें: Sennheiser ने लॉन्च किये HD400 सीरीज के नए हेडफोंस, कीमत Rs. 5,000 से शुरू