ज़हरीले स्मॉग से आपको सुरक्षित रख सकते हैं ये Air Purifier

Updated on 31-Oct-2018
HIGHLIGHTS

दिवाली के इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां कुछ ऐसे Air Purifier लेकर आईं हैं जिनमें ख़ास फ़ीचर्स हैं। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ भी एयर प्यूरिफायर्स मार्किट में उपलब्ध हैं। ये सभी Air Purifier पूरी तरह टेस्टेड है जो आपको ज़हरीले स्मॉग से सुरक्षित रखते हैं।

हर साल की तरह इस बार भी दिवाली का जश्न पटाखों साथ ही मनाया जाएगा और जिसके बाद प्रदूषण की समस्या होना कोई बड़ी या अनोखी बात नहीं होगी। ऐसे में स्मॉग से आप बच नहीं सकते। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप Air Purifier के बारे में सोच सकते हैं। ऐसे ज़हरीले स्मॉग से बचने के लिए Air Purifier हर घर की ज़रूरत होनी चाहिए क्योंकि हम सभी जानते हैं कि देशभर में वायु प्रदूषण तेजी से फ़ैल रहा है। अगर आप सच में आने वाले ज़हरीले माहौल और हवा में सांस लेने से बचना चाहते हैं तो एक अच्छा और स्मार्ट Air Purifier आपकी मदद कर सकता है। मार्किट में वैसे तो कई तरह के Air Purifier उपलब्ध हैं लेकिन इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बताएंगे कि खरीदने के लिए आपके पास बेहतर ऑप्शन में क्या उपलब्ध है।

Blueair Classic 280i

यह Air Purifier 280 sq ft.के रूम के लिए उपयुक्त है। 'i' मॉडल्स में उपलब्ध  Air Purifierका ख़ास और अलग फ़ीचर यह है कि इसमें एयर क्वॉलिटी सेंसर लगा हुआ है जो फैंस को  (पंखों को) ऑटोमेटिकली तेज कर देता है।  यह रूम की एयर क्वालिटी भी अपने आप ही डिटेक्ट कर लेता है।  इसके साथ ही Classic 280i अपने पेटेंटेड  HEPASilent टेक्नोलॉजी के ज़रिए हवा को  शुद्ध करता है। Wi-Fi कनेक्टिविटी, स्पीड स्टेटस, फ़िल्टर स्टेटस और PM 2.5 ,VOC filter लेवल्स के साथ रूम की एयर क्वॉलिटी के लिए इसके ऊपर एक स्मार्ट पैनल पर डिस्प्ले दिया गया है। Blueair Friend ऐप के ज़रिए बिना प्यूरिफायर छुए रिमोट से आप इसके सारे मोड्स ऑपरेट कर सकते हैं। वहीं एंड्राइड फ़ोन्स के लिए इसका प्रोसेस थोड़ा अलग है। इसे 30,000 रुपए में खरीदा जा सकता है। यहां से खरीदें

Philips Series 3000 AC3821

Philips की तरफ से Series 3000 AC3821 air purifier से एयर में  PM2.5 लेवल्स देखने के लिए डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके ज़रिए हवा में 60% तक ह्यूमिडिटी बधाई जा सकती है। यह डिवाइस 80 sq.m तक का एरिया कवर कर सकता है। इसमें एक 310 cubic meter/hour का CADR है और 600ml/h. का ह्यूमिडिफिकेशन रेट।  इसकी कीमत 34,000 रुपए है। यहां से खरीदें

Honeywell Air Touch S8

Air Touch S8 450 sq. ft. का एरिया कवर करता है। डिवाइस के ज़रिए ही air purifier को कंटोल करना बेहतर है जबतक उसमें सॉफ्टवेयर पैच न दिया गया हो। Air Touch S8 में रूम की एयर क्वॉलिटी को  दिखाने के लिए कलर्ड LED दी गईं हैं। इसके काम न करने की अवस्था में पंखे की स्पीड ऑटोमेटिकली रेगुलेट हो जाती है। पेटेंटेड HiSiv फ़िल्टर ज़हरीली गैस को दूर कर  हवा को शुद्ध करता है। इसके प्यूरिफिकेशन सिस्टम में प्री-फ़िल्टर और HEPA (high-efficiency particulate arresting) फ़िल्टर है। इसकी कीमत 30,000 है। यहां से खरीदें

Dyson Pure Cool air purifier

यह डिवाइस IoT फ़ीचर, डिफ्यूज़्ड एयर फ्लो मोड, वॉइस कमांड से लैस है। यह डिवाइस IAQ के मॉडरेट या थोड़ा हाई रेंज होने पर अच्छा काम करता है। यह एक स्लीक डिज़ाइन में आता है। इसके साथ ही यह Dyson Link ऐप से भी कनेक्ट हो जाता है जो कुछ और फीचर्स के साथ मिलकर रिमोट की तरह काम करता है। इसमें ग्लास बोरोसिलिकेट से बना HEPA फ़िल्टर है जो 0.1 microns तक के पार्टिकल्स को खींच लेता है। इसमें Tris-coated graphite crystals के साथ ऐक्टिवेटेड कार्बन से बना एक दूसरा फ़िल्टर भी है जो दुर्गन्ध और फॉर्मल्डीहाइड को दूर करता है। इसकी कीमत 44,490 रुपए है। यहां से खरीदें

Mi Air Purifier 2S

यह air purifier छोटे घरों के लिए बिकुल सही है। Mi Air Purifier 2S 350sq ft तक के एरिया को कवर करता है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। IoT फीचर के साथ इसे Wi-Fi से कनेक्ट किया जा सकता है। यह डिवाइस PM2.5, PM10 और Volatile Organic Compounds (VOCs) को साफ़ कर सकती है। डिवाइस के फ्रंट में OLED डिस्प्ले है जिससे एयर क्वॉलिटी का पता लगाया जा सकता है। यहां से खरीदें

Philips Series 1000

Series 1000 PM2.5 तक के प्रदूषकों को Vitashield IPS और NanoProtect Pro (HEPA) फ़िल्टर की मदद से दूर कर सकता है। यह फॉर्मल्डीहाइड जैसी हानिकारक गैसों  और कुछ वॉलेटाइल ऑर्गनिक कंपाउंड्स (TVOC) को दूर करता है। इसमें एक रियल-टाइम एयर क्वॉलिटी चेक दिया गया है। ऑटोमोड से जब भी एयर क्वॉलिटी में गिरावट आएगी, पंखे अपने आप ऑपरेट होंगे। यह डिवाइस वायरस और बैक्टीरिया भी दूर करता है। इसकी कीमत रुपए है। यहां से खरीदें

Kent Aura

Aura में भी HEPA फ़िल्टर है जिसमें एंटी-बैक्टीरियल कोटिंग दी गई है। इसमें कार्बन फ़िल्टर भी है जो दुर्गन्ध और सिगरेट के धुंए तक को दूर करेगा। ad odour from the room and cigarette smoke as well. यह डिवाइस बहुत बड़ी नहीं है। इसकी हाइट 500mm है। सभी तरह के कंट्रोल जैसे चेंजिंग मोड, पंखों की स्पीड सेटिंग के लिए इसके ऊपर एक स्मार्ट पैनल पर डिस्प्ले दिया गया है। समय पर फ़िल्टर चेंज करने के लिए इसमें एक इंडिकेटर अलार्म दिया गया है। इसकी कीमत 7,800 रुपए  है। यहां से खरीदें

IQ Air HealthPro 250

IQAir HealthPro 250उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जिन्हें सांस की समस्या है। इसकी कीमत लगभग 1.10 लाख रुपए है। यह डिवाइस F8 PreMax फ़िल्टर, V5-Cell MG फ़िल्टर के साथ अत है जिसमें कार्बन फ़िल्टर के साथ हॉस्पिटल ग्रेड क्लास H12/13 HEPA फ़िल्टर होता है। यह डिवाइस 800 sq ft तक का एरिया कवर करता है। यहां से खरीदें

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :