Flight के दौरान लोग एंटरटेनमेंट के लिए पहले से कंटेंट को डाउनलोड करके रखते हैं या फ्लाइट एंटरटेनमेंट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कई विदेशी उड़ानों पर आप इन-फ्लाइट Wi-Fi सर्विस का फायदा उठाकर इंटरनेट से कनेक्ट रह सकते हैं. अब नए साल पर Air India ने डोमेस्टिक ट्रैवलर्स को तोहफा दिया है. Air India घरेलू मार्गों पर In-Flight Wi-Fi कनेक्टिविटी ऑफर करने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है.
यानी आप डोमेस्टिक फ्लाइट के दौरान भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सर्विस 1 जनवरी 2025 से सेलेक्टेड फ्लाइट के लिए शुरू हो गई है. फिलहाल इस सर्विस का फायदा Air India की फ्लाइट एयरबस A350, बोइंग 787-9 और कई एयरबस A321neo मॉडल पर लिया जा सकता है. यात्रा के दौरान फ्लाइट पैसेंजर्स फ्री में इंटरनेट का एक्सेस कर सकते हैं.
इससे आसमान में भी यूजर्स इंटरनेट की दुनिया से कनेक्टेड रह सकते हैं. एक्सपर्ट इसे ग्राउंडब्रेकिंग कदम मान रहे हैं. इससे छुट्टी पर जा रहे या बिजनेस परपस के लिए यात्रा कर रहे लोगों का ट्रैवल एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. Air India में In-Flight Wi-Fi का इस्तेमाल कर वे वेबसाइट ब्राउज कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ कनेक्टेड रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने मॉडर्न ट्रैवल में कनेक्टिविटी के महत्त्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी अब मॉडर्न ट्रैवल का अभिन्न हिस्सा है. कई लोगों के लिए यह रियल-टाइम शेयरिंग की सुविधा और आराम के बारे में है. जबकि कई लोगों के लिए यह कदम प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी के बारे में है.
Air India में In-Flight Wi-Fi सर्विस iOS या Android पर चलने वाले टैबलेट, मोबाइल या लैपटॉप समेत कई डिवाइस पर कम्पैटिबल है. ट्रैवलर्स एक साथ कई डिवाइसेज को कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे उनकी यात्रा के दौरान लगातार एक्सेस सुनिश्चित होता है. आपको बता दें कि यह घरेलू रोलआउट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे डेस्टिनेशन्स सहित अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर एक सफल पायलट प्रोग्राम के बाद आया है.
Wi-Fi का एक्सेस करना काफी आसान है. इसके लिए अपने डिवाइस पर Wi-Fi एनेबल करें. इसके बाद आपको Air India Wi-Fi नेटवर्क सेलेक्ट करना होगा. फिर आपको एयर इंडिया पोर्टल पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. इसके बाद आपको एयर इंडिया पोर्टल पर अपना PNR और सरनेम डालना होगा. फिर आप इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएंगे और अपने फेवरेज वेबपेज को एक्सेस कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत