सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए एलजी, हेयर टेक्नोलॉजी के बीच समझौता

Updated on 28-Dec-2017
By
HIGHLIGHTS

हेयर के 'एचडी लाइव मैप' के जरिये सड़कों पर लगे संकेतकों, बत्तियों और अन्य अवरोधकों की पहचान और उनमें भेद करना संभव

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से बुधवार को कहा गया कि सेल्फ ड्राइविंग ऑटोमोबाइल सोल्यूशंस के क्षेत्र में काम करने के लिए इसने मैपिंग सोल्यूशन प्रदाता कंपनी हेयर टेक्नोलोजीज के साथ समझौता किया है। समाचार एजेंसी 'योनहैप' के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी ने कहा कि दुनियाभार में करीब दस करोड़ वाहनों में नेविगेशन जुड़े समाधान प्रदान करने वाली कंपनी हेयर उसके लिए उपयुक्त साझेदार है। हाल ही में एलजी ने 'कनेक्टेड कार्स' नाम से एक परियोजना पर काम करने का मन बनाया है। 

हेयर के 'एचडी लाइव मैप' के जरिये सड़कों पर लगे संकेतकों, बत्तियों और अन्य अवरोधकों की पहचान व उनमें भेद करना संभव है और इस तरह की प्रौद्योगिकी स्वचालित वाहनों के लिए जरूरी है।  एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से कहा गया है कि उन्नत मैपिंग टेक्नोलोजी वाली कंपनी हेयर के सहयोग से वह स्वचालित कारों में संचार समाधान संबंधी युक्ति लगाने का एक नया मानक स्थापित करेगा। 

एलजी ने कहा कि वह 2013 से टेलिमैटिक्स के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, जोकि मोटर वाहनों के लिए विभिन्न प्रकार की संचार प्रौद्योगिकी मुहैया करवाती है। 
कंपनी ने कहा कि भारी निवेश के चलते इसका कंपोनेंट डिवीजन लगातार घाटे में रह रहा है। इस साल की तीसरी तिमाही में वीकल कंपोनेंट डिवीजन को 269 लाख डॉलर का घाटा हुआ है। 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By