इस साल की शुरुआत में ही फेसबुक के फ्री बेसिक्स को भारत सरकार ने बैन कर दिया था. ये प्रोग्राम नेट न्यूट्रेलिटी का समर्थन करता था.
इस मंशा में कि फ्री इंटरनेट देने से इन्हें ज्यादा से ज्यादा यूजर्स मिल सकते हैं… इस राह पर चलते हुए गूगल में बाद अब भारत में फेसबुक भी फ्री वाई-फाई देने की ताख में लग गया है और इसके लिए टेस्टिंग भी शुरू हो गई है. इसके लिए फेसबुक ने भारत में एक कार्यक्रम भी चलाया है, जिसका नाम एक्सप्रेस वाई-फाई है.
इस प्रोग्राम के अंतर्गत, फेसबुक उद्योगपतियों और ISPs को एक सॉफ्टवेर सेल के लिए दिया जाएगा और इसके माध्यम से भारत के ग्रामीण इलाकों में लोगों को फ्री वाई-फाई दिया जायेगा. अगर BBC की माने तो फेसबुक ने भारत में लगभग 125 ग्रामीण वाई-फाई हॉटस्पॉट भारत भर में लगा भी दिए हैं.
ये फेसबुक की और से दूसरा प्रयास है क्योंकि उसका पहला प्रयास, आपको बता दें कि (इस साल की शुरुआत में ही फेसबुक के फ्री बेसिक्स को भारत सरकार ने बैन कर दिया था. ये प्रोग्राम नेट न्यूट्रेलिटी का समर्थन करता था.) बन कर दिया था.