COVID19 के बीच एडमिशन 24 ने लॉन्च की लाइव वर्चुअल क्लासेस

COVID19 के बीच एडमिशन 24 ने लॉन्च की लाइव वर्चुअल क्लासेस
HIGHLIGHTS

छात्रों और शिक्षकों को अपने क्लास का टाइम टेबल अगले दिन ही मिल जाएगा और क्लास शुरू होने के 10 मिनट पहले एक नोटिफिकेशन भी आएगा

सेशन के ख़त्म होने के साथ छात्र वॉइस मैसेज, अटैचमेंट या टेक्स्ट के जरिये अपने सवाल भी पूछ पाएंगे

इंडिया में इंटरनेट के व्याप को देखते हुए ब्रांड ने शिक्षकों को क्लास को रिकॉर्ड करने का विकल्प भी मुहैया करवाया है जो की 48 घंटे तक ऍप पर उपलब्ध रहेगा

एजुकेशन स्टार्टअप कंपनी Admission24 ने, जोकी  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार को कमिटेड है, covid19 के इस वैश्विक महामारी के  दौर में जब की सारे शैक्षणिक संस्थान अभी बंद है, आज छात्रों और शिक्षको के लिए अपने लाइव वर्चुअल क्लासेज की घोषणा की है।

छात्रों और शिक्षकों को अपने क्लास का टाइम टेबल अगले दिन ही मिल जाएगा और क्लास शुरू होने के 10 मिनट पहले एक नोटिफिकेशन भी आएगा। सेशन के ख़त्म होने के साथ छात्र वॉइस मैसेज, अटैचमेंट या टेक्स्ट के जरिये अपने सवाल भी पूछ पाएंगे। इंडिया में इंटरनेट के व्याप को देखते हुए ब्रांड ने शिक्षकों को क्लास को रिकॉर्ड करने का विकल्प भी मुहैया करवाया है जो की 48 घंटे तक ऍप पर उपलब्ध रहेगा, ताकि किसी भी छात्र को महत्वपूर्ण सेशन को इंटरनेट बैंडविड्थ के कम होने के वजह से गंवाना ना पड़े।

Admission24 के लाइव वर्चुअल क्लास की सहायता से शिक्षक हर सेशन में 1000 छात्र तक अमर्यादित लाइव और इंटरैक्टिव ऑनलाइन क्लासेज चला पाएंगे। कंपनी का मुख्य ध्येय लाइव और रिकार्डेड क्लास के माध्यम से सुरक्षित उपयोग और क्लासरूम जैसा ही अनुभव देना है।

Admission24 की घोषणा पर टिपण्णी करते हुए कंपनी के सीईओ और फाउंडर श्री अभिनव सेखरी ने कहा की " महामारी के चलते स्कुल्स का बंद होना छात्र और अभिभावकों दोनों के लिए एक चैलेंज है।  जब की कुछ स्कुल्स ऑनलाइन एजुकेशन मुहैया करवा रही है, कुछ इस के वजह से होनेवाले खर्च के चलते समर्थ नहीं हो पा रहे है।

“हमारे लाइव वर्चुअल क्लासरूम सोल्युशन से हम K-12 से हायर सेकेंडरी के स्तर तक एक बढ़िया इंटरैक्टिव क्लासरूम वातावरण प्रदान करते हैं जिससे छात्र और शिक्षक दोनों को अच्छे से सीखने का स्थान मिले।“

लाइव सेशन के दौरान शिक्षक और छात्र दोनों विविध ऑनलाइन टूल्स जैसे की ऑनलाइन अटेंडेंस, व्हाइटबोर्ड, सेशन के बाद ऑडियो प्रश्न, लाइव चैटबॉक्स ऑप्शन, वर्चुअल होमवर्क असाइनमेंट वगैरा का इस्तेमाल कर पाएंगे। शिक्षक को स्क्रीन पर व्हाइटबोर्ड का विकल्प भी मिलेगा जिससे स्टूडेंट को पता चले की शिक्षक बोर्ड पर क्या लिख रहे है और उसकी नोट बना सके।

पिछले दो हफ्तों में कंपनी ने 200 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों को डिजिटली  ट्रांसफॉर्म किया है और वो भारतीय छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों को इस मुश्किल दौर में श्रेष्ठ सुविधाए देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo